नयी दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण के लिए गायक दिवंगत मन्ना डे के नाम की सिफारिश करने पर विचार कर रहा है.
सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय को पद्म पुरस्कारों के लिए गृह मंत्रलय को सिफारिश भेजनी होती है. उसने विभिन्न इकाईयों से कहा है कि वे योग्य लोगों के नाम सुझाए. उन्होंने बताया कि जिन नामों की सिफारिश की गई है उनमें गायक मन्ना डे का नाम भी शामिल है. उनके पिछले महीने निधन हो गया.
सूत्रोंने बताया, सामान्य रुप से पद्म पुरस्कार मरणोपरांत नहीं दिए जाते हैं लेकिन इनमें अपवाद हो सकता है. विशेष रुप से अतिविशिष्ट मामलों में और जब व्यक्ति की मृत्यु हाल ही में हुई हो. मन्ना डे को पहले ही पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है.