मुंबई : बॉलीवुड में पांच साल पूरे कर चुके ‘लव सेक्स और धोखा’ अभिनेता अंशुमन झा का कहना है कि फिल्म ‘एक्स: पास्ट इज प्रेजेंट’ में 11 निर्देशकों के साथ काम करना अपने आप में एक अनुठा प्रयोग था. अंशुमन ने अभी तक किसी फिल्म में सह निर्देशन का काम नहीं किया है.
‘एक्स: पास्ट इज प्रेजेंट’ के अलग-अलग भागों का निर्देशन विभिन्न 11 निर्देशकों ने किया है. ‘आयशा’ की निर्देशक राजश्री ओझा, ‘लंदन पेरिस न्यूयॉर्क’ की निर्देशक अनु मेनन, बंगाली निर्देशक कौशिक मुखर्जी, आत्मा के निर्देशक सुपर्ण वर्मा, अभिनव शिव तिवारी, नलन कुमारसामी, हेमंत गाबा, प्रतिम दासगुप्ता, राजा सेन, संदीप मोहन और सुधीश कामत का नाम 11 निर्देशकों की सूची में शामिल है.
अंशुमन ने कहा, ‘जो पहले कभी न हुआ हो ऐसे किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाना रोमांचक था. एक ही फिल्म में विभिन्न निर्देशकों के साथ काम करना…अपने आप में एक अनुठा प्रयोग था…’ दिबाकर बनर्जी की ‘लव सेक्स और धोखा’ से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने वाले अंशुमन फिल्म में 16 से 29 वर्षीय व्यक्ति का किरदार निभाते दिखेंगे. इस किरदार का नाम ‘के’ है.
फिल्म में अंशुमन के किरदार की उम्र बढने पर उनका किरदार अभिनेता रजत कपूर अदा करेंगे. ‘एक्स: पास्ट इज प्रेजेंट’ 20 नवंबर को बडे पर्दे पर रिलीज होगी.