नयी दिल्ली : 46वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) की शुरुआत आगामी 20 नवंबर से गोवा में शुरु की जायेगी. सूचना एंव प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने इस बात की जानकारी दी कि ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेता इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे.
उन्होंने आगे बताया कि फेस्टिवल की शुरुआत मैथ्यू ब्राउन की फिल्म ‘द मैन हू न्यू इनफिनिटि’ से की जायेगी. यह फिल्म रॉबर्ट कानिजेल की किताब पर आधारित कहानी है. वहीं दस दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में कई शानदार फिल्में दिखाई जायेगी. खबरों के अनुसार ओपनिंग सेरेमनी गोवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में की जायेगी.