मुंबई:यशराज फिल्म्स की आने वाली फिल्म धूम 3 का ट्रेलर कल यानी 30 अक्तूबर को रिलीज हो रहा है.आमिर खान इस फिल्म में निगेटिव भूमिका में हैं. आमिर की फिल्म गजनी और 3 इडियट्स भी क्रिसमस पर ही रिलीज़ हुई थी.
सूनने में तो ये भी आया है कि इस फिल्म के ग्राफ़िक्स में रा. वन से ज्यादा खर्चा हुआ है. आमिर के अलावा इस फिल्म में कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा नजर आएंगे. फिल्म धूंम सीरिज की तिसरी फिल्म है.