30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘हिम्मतवाला’ की नाकामी की जिम्मेदारी मेरी : साजिद खान

मुंबई: ‘हिम्मतवाला’ जैसी असफल फिल्म बनाकर पछता रहे निर्देशक साजिद खान का कहना है कि उन्होंने गलत समय पर गलत प्रोजेक्ट का चयन किया और फिल्म की नाकामी पूरी तरह से उनकी जिम्मेदारी है. अजय देवगन अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गयी थी. साजिद ने कहा, ‘‘चूंकि कमान मेरे हाथ में […]

मुंबई: ‘हिम्मतवाला’ जैसी असफल फिल्म बनाकर पछता रहे निर्देशक साजिद खान का कहना है कि उन्होंने गलत समय पर गलत प्रोजेक्ट का चयन किया और फिल्म की नाकामी पूरी तरह से उनकी जिम्मेदारी है. अजय देवगन अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गयी थी.

साजिद ने कहा, ‘‘चूंकि कमान मेरे हाथ में थी इसलिए यह पूरी तरह से मेरी गलती थी. मैंने अपने प्रशंसकों को निराश किया और उम्मीद है कि फिर ऐसा नहीं करुंगा. चीजों के लिए आपको जिम्मेदारी लेनी पड़ती है. मैंने कोई अपराध नहीं किया. मैंने घटिया फिल्म नहीं बल्कि गलत फिल्म बनायी.’’‘हे बेबी’ जैसी कामयाब फिल्म के निर्देशक के तौर पर पारी शुरु करने वाले साजिद ने ‘हाउसफुल’ और ‘हाउसफुल 2’ से सफलता का परचम फहरा दिया. उन्होंने कहा, ‘‘समय तेजी से बदलता है. हिम्मतवाला की तरह बनने वाली कई फिल्में कामयाब नहीं रही क्योंकि सिनेमा बदल रहा है. मैंने गलत समय पर गलत फिल्म बनायी. लेकिन, मैंने आगे बढने का फैसला किया है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें