17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदनान को भारत में रुके रहने पर नोटिस

मुंबई: पाकिस्तानी गायक-संगीतकार अदनान सामी को मुंबई पुलिस ने वीजा की निर्धारित अवधि से अधिक समय तक भारत में रहने पर मंगलवार को नोटिस जारी किया. उनके वीजा की अवधि इस महीने की शुरुआत में समाप्त हो गई है. नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अदनान ने कहा कि वीजा की अवधि में विस्तार के लिए […]

मुंबई: पाकिस्तानी गायक-संगीतकार अदनान सामी को मुंबई पुलिस ने वीजा की निर्धारित अवधि से अधिक समय तक भारत में रहने पर मंगलवार को नोटिस जारी किया. उनके वीजा की अवधि इस महीने की शुरुआत में समाप्त हो गई है.

नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अदनान ने कहा कि वीजा की अवधि में विस्तार के लिए उनका आवेदन एक महीने से अधिक समय से गृह मंत्रालय में लंबित है. शहर पुलिस की विशेष शाखा के सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ समय से भारत को अपना दूसरा घर बना चुके 44 वर्षीय सामी को एक सप्ताह के अंदर नोटिस का जवाब देते हुए यह बताने को कहा गया है कि वह निर्धारित अवधि से अधिक समय तक भारत में क्यों रह रहे हैं और साथ ही यह भी बतायें कि वह अपने वीजा का नवीकरण करने के लिये क्या कर रहे हैं. अदनान का वीजा 26 सितम्बर 2012 से 6 अक्तूबर 2013 तक का था.

उन्होंने मंगलवार रात एक बयान में कहा, ‘‘मानक नियमों के मुताबिक मैंने अपने वीजा की अवधि में विस्तार के लिए नई दिल्ली स्थित गृह मंत्रलय के संबद्ध विभाग को 14 सितंबर को एक आवेदन दिया क्योंकि वीजा की अवधि में विस्तार के लिए वही एक मात्र प्राधिकारी है. यह एक मानक प्रक्रिया है जिसका पालन सभी विदेशी करते हैं और मैं भी इसका पिछले 14 साल से पालन कर रहा हूं. इस तरह यह अलग चीज नहीं है.’‘सूत्रों ने बताया कि अदनान ने मुंबई पुलिस को सूचित किया है कि उन्होंने अपने वीजा की अवधि बढाने के लिये दिल्ली में आवेदन किया है लेकिन वह अपने दावे के समर्थन में कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें