कई फिल्मों में काम करने और उत्पादों के विज्ञापनों को लेकर सुर्खियों में रहने के बावजूद फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट को नहीं लगता है कि वह स्टार हैं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत करनेवाली यह अभिनेत्री अब इम्तियाज अली की फिल्म हाइवे में किरदार निभा रही है.
फिल्म हाइवे में आलिया ने काफी मेहनत की है और उन्होंने खुद स्वीकारा है कि काफी मेहनत से उन्होंने इस फिल्म को पूरा किया. उन्होंने यह भी बताया कि यह फिल्म उनके लिए कठिन भी थी. लेकिन आलिया मानती हैं कि वह धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो जायेंगी.