मुंबई: अभिनेता रणबीर कपूर का मानना है कि नामी कलाकार का पुत्र होने के कारण उन पर दबाव है और वह अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं जिससे उनके माता पिता गर्व महसूस कर सकें.
रणबीर ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि लोग मेरे काम से मुझे पहचानें. नामी कलाकार का पुत्र होने के नाते मुझ पर दबाव है. लोगों का कहना है कि मुझे सबकुछ आसानी से मिल जाता है. हां, मुझे पहली फिल्म आसानी से मिल गयी क्योंकि लोग मेरे बारे में उत्सुक थे. उसके बाद मुझे कठिन परिश्रम करना पड़ा..’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे अभिभावकों को काफी गर्व होता है जब कोई उन्हें रणबीर कपूर का अभिभावक कहता है..
मुझे उम्मीद है कि मैं उन्हें गौरवान्वित कर सकूंगा और अपने परिवार की धरोहर को अपने तरीके से आगे बढ़ा सकूंगा.’’ रणबीर पहली बार ‘‘बेशर्म’’ में अपने अभिभावकों के साथ काम कर रहे हैं. रणबीर ने कहा, ‘‘मैं काफी घबराया हुआ था कि किस प्रकार मैं उनके साथ काम कर सकूंगा. मैंने अब तक कभी भी अपने पिता से आंख से आंख मिलाकर बात नहीं की है. मुझे उन्हें ‘‘मोटे’’, ‘‘धरती का बोझ’’ आदि कहना था.. फिल्म के सेट पर वह किरदार बन जाते हैं.’’