22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय सिनेमा का शताब्दी समारोह कल से

चेन्नई: दक्षिण भारत के सिनेमा जगत की मशहूर हस्तियां भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के लिए जुटेंगी. कल से शुरु होने वाले इस जश्न में फिल्म उद्योग इस क्षेत्र के दिग्गजों का सम्मान करेगा.चार दिनों तक चलने वाले इस समारोह में सिनेमा प्रेमियों के लिए भरपूर चकाचौंध और धूमधाम होगी. […]

चेन्नई: दक्षिण भारत के सिनेमा जगत की मशहूर हस्तियां भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के लिए जुटेंगी. कल से शुरु होने वाले इस जश्न में फिल्म उद्योग इस क्षेत्र के दिग्गजों का सम्मान करेगा.चार दिनों तक चलने वाले इस समारोह में सिनेमा प्रेमियों के लिए भरपूर चकाचौंध और धूमधाम होगी. समारोह के आयोजकों ने उनके लिए मूक फिल्मों के युग से लेकर आज तकनीक के जरिए चलने वाली फिल्मों तक की झलकियां ली हैं ताकि उन्हें यहां प्रदर्शित किया जा सके.

100 साल के सफर का जश्न मनाने वाले इस भव्य समारोह में ‘भारतीय सिनेमा को अगले 100 वर्ष तक ले जाने’ के तहत लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.तमिलनाडु सरकार के साथ मिलकर इस समारोह को आयोजित करवाने वाले साउथ इंडियन फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सी कल्याण ने को बताया कि इस समारोह में चार दक्षिणी राज्यों के कलाकारों के साथ हिंदी फिल्म उद्योग के कई सितारे भी शामिल होंगे.

मलयालम फिल्मों के प्रसिद्ध कलाकार मोहनलाल और मम्मूट्टी के अलावा अभिनेता और केंद्रीय मंत्री चिरंजीवी भी तेलुगू फिल्मों के कलाकारों के साथ समारोह में शामिल होंगे.कर्नाटक से अंबरीश और अभिनेता से राजनीतिज्ञ बने शिवराज कुमार के आने की भी संभावना है. इस समारोह को यादगार बनाने के लिए तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में फिल्मों का प्रदर्शन 16 सितंबर से शहर के विभिन्न पार्कों और सिनेमाघरों में किया जा रहा है. इसके लिए आयोजकों ने खास इंतजाम किए हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें