चेन्नई: दक्षिण भारत के सिनेमा जगत की मशहूर हस्तियां भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के लिए जुटेंगी. कल से शुरु होने वाले इस जश्न में फिल्म उद्योग इस क्षेत्र के दिग्गजों का सम्मान करेगा.चार दिनों तक चलने वाले इस समारोह में सिनेमा प्रेमियों के लिए भरपूर चकाचौंध और धूमधाम होगी. समारोह के आयोजकों ने उनके लिए मूक फिल्मों के युग से लेकर आज तकनीक के जरिए चलने वाली फिल्मों तक की झलकियां ली हैं ताकि उन्हें यहां प्रदर्शित किया जा सके.
100 साल के सफर का जश्न मनाने वाले इस भव्य समारोह में ‘भारतीय सिनेमा को अगले 100 वर्ष तक ले जाने’ के तहत लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
मलयालम फिल्मों के प्रसिद्ध कलाकार मोहनलाल और मम्मूट्टी के अलावा अभिनेता और केंद्रीय मंत्री चिरंजीवी भी तेलुगू फिल्मों के कलाकारों के साथ समारोह में शामिल होंगे.