नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने फिल्मकार मधुर भंडारकर के खिलाफ फिल्म फैशन के लिए भूमिका और विचार कथित तौर पर चोरी करने को लेकर दायर की गई शिकायत को आज खारिज कर दिया.
शिकायतकर्ता सीमा सेठ द्वारा अदालत के समक्ष बार बार अनुपस्थित रहने पर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट लोकेश कुमार शर्मा ने भंडारकर, निर्माता रुनी स्क्रीवाला तथा लेखक अजय मोंगिया के खिलाफ मामला खारिज किया.
न्यायाधीश ने कहा, शिकायतकर्ता के लिए अब कुछ नहीं है. उन्हें बीते साल से कई अवसर दिए गए. वह अदालत के समक्ष उपस्थित होने में नाकाम रहीं. उन्हें इस मामले को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी नहीं है. अभिनेत्री एवं लेखिका सीमा से कहा गया था कि वह अपने आरोप के पक्ष में फिल्म की पटकथा प्रस्तुत करें, हालांकि वह ऐसा नहीं कर सकीं.