नयी दिल्ली:‘डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स’ की विजेता मिथु चक्रवर्ती का सपना रहा है कि वह सुपर स्टार सलमान खान के नृत्य के लिये कोरियोग्राफी करें और अब इस गृहिणि को लगता है कि इस कार्यक्रम की विजेता बनने के बाद वह अपने बचपन की ख्वाहिश को पूरा करने के करीब पहुंच गयी हैं.कोलकाता में एक छोटा सा शास्त्रीय नृत्य स्कूल चलाने वाली दो बच्चों की 34 वर्षीय मां मिथु जी टीवी के टैलेंट हंट कार्यक्रम का पहला संस्करण जीतने के बाद इन दिनों सातंवे आसमान पर हैं.
मिथु ने बताया ‘‘मैं बहुत खूश हूं क्योंकि मुझे यह कार्यक्रम जीत पाने की उम्मीद नहीं थी. अब, जब मैं यह कार्यक्रम जीत गयी हूं, मुझे लगता है कि अपने पसंदीदा अभिनेता को एक नृत्य में कोरियोग्राफी करने की बचपन की मेरी ख्वाहिश अब पूरी हो जाएगी. मैं कड़ी मेहनत करुंगी और जल्द ही मेरा सपना साकार होगा.’’ मिथु ने बताया कि एक गृहिणी होने के बावजूद कार्यक्रम में शामिल होने में उन्हें परेशानी नहीं हुयी क्योंकि उनके पति ने उनका साथ दिया.