30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशाल की हैमलेट पर आधारित फिल्म बनाने की योजना

लंदन: फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने खुलासा किया है कि उनकी कश्मीर में शेक्सपीयर के ‘हैमलेट’ पर आधारित फिल्म बनाने की योजना है. फिल्म का लेखन अंतिम चरण में है और यह 2014 में रिलीज होगी. संयोगवश 2014 में ही विश्व प्रसिद्ध अंग्रेजी नाटककार की 450वीं जयंती भी है. भारद्वाज ने शुक्रवार को यहां कहा, […]

लंदन: फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने खुलासा किया है कि उनकी कश्मीर में शेक्सपीयर के ‘हैमलेट’ पर आधारित फिल्म बनाने की योजना है. फिल्म का लेखन अंतिम चरण में है और यह 2014 में रिलीज होगी. संयोगवश 2014 में ही विश्व प्रसिद्ध अंग्रेजी नाटककार की 450वीं जयंती भी है.

भारद्वाज ने शुक्रवार को यहां कहा, ‘‘ मुझे हैमलेट के लिए एक हिंसक राजनीतिक पृष्ठभूमि की जरुरत है. इसके अलावा मेरा मानना है कि हमने मुख्य धारा के सिनेमा में अभी तक कश्मीर की स्थिति पर वास्तव में कोई फिल्म नहीं बनाई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ कश्मीर और हैमलेट संबंधी विषयों पर आधारित फिल्म बनाना मुश्किल है लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं ऐसा कर पाउंगा.’’ लेखक, निर्देशक और संगीतकार साउथ एशिया सिनेमा फाउंडेशन (एसएसीएफ) में हिस्सा लेने यहां आए हैं. ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट में रविवार को ‘ओंकारा’ की विशेष स्क्रीनिंग होगी जिसके बाद भारद्वाज को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए एसएसीएफ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

इससे पहले श्याम बेनेगल और गुलजार जैसे फिल्मकारों को एसएसीएफ पुरस्कार ने नवाजा जा चुका है. एसएसीएफ के निदेशक ललित मोहन जोशी ने कहा, ‘‘ हम भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष मना रहे हैं. इस बार इस सम्मान के लिए हमने विशाल भारद्वाज को चुना है. उनकी फिल्में साबित करती हैं कि लोकप्रिय भारतीय सिनेमा का साहित्य से भी गहरा रिश्ता हो सकता है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें