नयी दिल्ली: वरिष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन एवं उनके परिवार ने हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्कार और सामाजिक चिंतक डा. रघुवंश के निधन पर गहरा शोक जताया है.बच्चन परिवार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, सुप्रसिद्ध सामाजिक राजनीतिक चिंतक एवं साहित्य सजर्क प्रो. रघुवंश के निधन का समाचार सुनकर हमें बहुत दु:ख हुआ है. […]
नयी दिल्ली: वरिष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन एवं उनके परिवार ने हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्कार और सामाजिक चिंतक डा. रघुवंश के निधन पर गहरा शोक जताया है.बच्चन परिवार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, सुप्रसिद्ध सामाजिक राजनीतिक चिंतक एवं साहित्य सजर्क प्रो. रघुवंश के निधन का समाचार सुनकर हमें बहुत दु:ख हुआ है.
उनका निधन हिन्दी साहित्य एवं सामाजिक जगत के लिए एक गहरी क्षति है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्षधर प्रो रघुवंश का समाज एवं मानवीय मूल्यों के प्रस्थापन में बहुमूल्य योगदान रहा है. शारीरिक असमर्थता के बावजूद प्रो. रघुवंश ने अपने जीवन में सफलता के जिन आयाम को छुआ, वह सदैव मानव समाज को प्रेरणा देता रहेगा.विज्ञप्ति में कहा गया है, प्रो. रघुवंश, डा. हरिवंश राय बच्चन के मित्र एवं सहयोगी रहे हैं. हम सभी बच्चन परिवार की तरफ से उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उल्लेखनीय है कि डा. रघुवंश का शुक्रवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 92 साल की उम्र में निधन हो गया था. महीना भर पहले निमोनिया की शिकायत होने पर उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था. उनके परिवार में एक पुत्री और तीन पुत्र हैं.डा रघुवंश इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष और कला संकाय के डीन जैसे पदों पर काम करते हुए वर्ष 1981 में सेवानिवृत हुए थे.