बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की मानें तो वे नहीं चाहते कि दो बड़े बैनर की फिल्में एक दूसरे से टकराए और इससे फिल्म उद्योग का नुकसान हो.अपनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ और शाहरुख खान की फिल्म ‘जब तक है जान’ के बीच सिनेमाघरों के आवंटन को लेकर चली लंबी लड़ाई के बाद अब खबरें आ रही हैं कि रोहित सेट्टी द्वारा निर्देशित ‘सिंघम 2’ अगले वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘गब्बर’ के साथ रिलीज होने वाली है.
अजय इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सत्याग्रह’ की रिलीज के इंतजार में हैं. अमिताभ बच्चन,अर्जुनरामपाल, मनोज वाजपेयी, करीना कपूर और अमृता राव जैसी सितारों से सजी यह फिल्म 30 अगस्त को सिनेमा घरों में दस्तक देने जा रही है.