1997 में आई फिल्म जुडवा के 16 साल के बाद अभिनेता सलमान खान फिर से डबल रोल में दिखाई देंगे. सूरज बड़जात्या की आने वाली फिल्म बड़े भैया में सलमान को आप डबल रोल में दिखेंगे. यह फिल्म 2015 में रिलीज होगी. 2015 में रिलीज होने वाली इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरु होगी.
सलमान खान खुद के डबल रोल में आने से उत्साहित हैं. साथ ही उन्हें इस बात की भी खुशी है कि वह लंबे अरसे बाद सूरज बड़ाताज्या के साथ कोई फिल्म करने जा रहे हैं.सलमान ने सूरज के साथ ही अपने कैरियर की शुरुआत की थी. अभी तक सूरज बड़ाताज्या के साथ सलमान खान ने जितनी फिल्में की हैं वे सभी हिट रही हैं. इस फिल्म में सलमान के साथ अनुष्का शर्मा भी दिखेंगी.