15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”DDLJ” ने दी प्यार को नयी परिभाषा

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री काजोल की सुपरहिट फिल्‍म ‘दिलवाले दुल्‍हानियां ले जायेंगे’ दर्शकों के दिलों में आ भी बसी हुई है. इस फिल्‍म ने प्‍यार की एक नई परिभाषा दी थी. यह फिल्‍म मुंबई के मराठा मंदिर में रिलीज के बाद से ही दिखाई जा रही थी लेकिन अब इसे हटा […]

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री काजोल की सुपरहिट फिल्‍म ‘दिलवाले दुल्‍हानियां ले जायेंगे’ दर्शकों के दिलों में आ भी बसी हुई है. इस फिल्‍म ने प्‍यार की एक नई परिभाषा दी थी. यह फिल्‍म मुंबई के मराठा मंदिर में रिलीज के बाद से ही दिखाई जा रही थी लेकिन अब इसे हटा दिया गया है. फिल्‍म सफलतापूर्वक 1009 सप्‍ताह पूरे करने के बाद मराठा मंदिर से उतर गई.

फिल्‍म ने शाहरुख और काजोल की जोड़ी को हिट कर दिया था. राज (शाहरुख) और सिमरन (काजोल) की इस फिल्‍म में प्‍यार, तकरार, परिवार और रीति-रिवाज का जबरदस्‍त कॉम्‍बो दिखाया था. फिल्‍म के कई डायलॉग ऐसे थे जो आज भी गाहे-बगाहे दर्शकों की जुबान पर आ ही जाते है. जैसे शाहरुख का डायलॉग,’ सेनोरीटा बड़े-बड़े देशों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं.’

आपको बता दें कि भारतीय इतिहास में किसी भी थिएटर में सबसे लंबे समय दिखाई जाने वाली ये पहली फ़िल्म है. वहीं ‘मराठा मंदिर’ इस फ़िल्म को हटाने के पक्ष में तब तक नहीं था जब तक कि उसे ‘डीडीएलजे’ के लिए ऑडियंस मिलती रहे. मराठा मंदिर में भी नयी फिल्मों के शो बढ़ाने के लिए उसके मालिकों जद्दोजहद कर रहे थे. इसी कारण शो को बंद करवाना पड़ा.

फिल्‍म बेशक मराठा मंदिर से हटा दी गई है लेकिन अभी भी यह दर्शकों के दिलों में जगह बनाये हुए है. फिल्‍म के गानों ने भी दर्शकों को खासा प्रभावित किया था. चाहे वो ‘मेरे ख्‍वाबों में…’ या फिर ‘मेंहदी लगा के रहना…’ हो दर्शकों को पसंद आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें