देव डी, साहेब बीवी और गैंगस्टर और साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री माही गिल अब कॉमेडी करने जा रही हैं. अपनी आने वाली फिल्म ‘गैंग्स ऑफ घोस्ट’ में कॉमेडी किरदार को रूपहर्ले पर्दे पर निभाने जा रही है. इस फिल्म में वह एक शराबी महिला का किरदार निभा […]
देव डी, साहेब बीवी और गैंगस्टर और साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री माही गिल अब कॉमेडी करने जा रही हैं. अपनी आने वाली फिल्म ‘गैंग्स ऑफ घोस्ट’ में कॉमेडी किरदार को रूपहर्ले पर्दे पर निभाने जा रही है.
इस फिल्म में वह एक शराबी महिला का किरदार निभा रही हैं. फिल्म की शूटिंग गुजरात के सूरत में हो रही है और यह फिल्म लगभग 70 प्रतिशत बन चुकी है.सतीश कौशिक के निर्देशन में बन रही ‘गैंग्स ऑफ घोस्ट’ का निर्माण रतन जैन कर रहे है. यह फिल्म बंगाली फिल्म ‘भूतर भविष्यत’ की रिमेक है.
माही गिल की आने वाली फिल्मों में ‘जंजीर’ की रीमेक प्रमुख है. इस फिल्म में माही गिल मोना डार्लिंग की भूमिका निभा रही है. इसके पूर्व ‘जंजीर’ में मोना डालिंग की भूमिका बिंदु ने निभाई थी.