फिल्म भाग मिल्खा भाग को एक राज्य में टैक्स फ्री किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो मॉल मल्टीप्लेक्स में फिल्म की टिकट काफी सस्ती मिलेंगी.महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का आश्वासन दिया है.
इस फिल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा और अभिनेता फरहान अख्तर ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से विधान भवन जाकर इस संबंध में मुलाकात की है.मुलाकात के वक्त भाजपा नेता शायना एन.सी. और विनोद तावड़े सहित विधायकों का एक प्रतिनिधि मंडल भी उनके साथ था. मुख्यमंत्री चव्हाण ने महान धावक मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी फिल्म की तारीफ की और इसे टैक्स फ्री करने का आश्वासन दिया.