फतेहपुर सीकरी : बॉलीवुड सुपरस्टार कैटरीना कैफ ने आज सुबह शेख सलीम चिश्ती की दरगाह का दौरा किया और दुआ मांगी. कैटरीना ने दरगाह में गाने की शूटिंग करने की ख्वाहिश भी जाहिर की.
दरगाह के सजदानशीं (धार्मिक प्रमुख) पीरजादा रईस मियां चिश्ती के बेटे अरशद फरीदी ने बताया कि 30 साल की कैटरीना सुबह 6:00 बजे दरगाह पर आयी और दुआ मांगते हुए वहां पाक लाल धागा बांधा.
अरशद ने कहा कि कैटरीना शेख सलीम चिश्ती के प्रति आस्था रखती हैं और अपनी फिल्मों की कामयाबी की दुआ मांगने के लिए अक्सर दरगाह का दौरा करती हैं.
कैटरीना ने दरगाह में फिल्म की शूटिंग करने की भी ख्वाहिश जाहिर की. इस पर अरशद ने कहा कि वे उन्हें खुशी-खुशी इसी इजाजत दे देंगे. गर्म हवा और सनी देयोल की यतीम जैसी फिल्मों में इस दरगाह को दिखाया जा चुका है.