मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने दिल्ली में रैंप पर जलवा बिखेरा. वह इंडिया ब्राइडल फैशन वीक (आईबीएफडब्ल्यू) में डिजाइनर सुनीत वर्मा के लिए वॉक किया. वह रैंप पर लाल और मरून रंग की ड्रेस के साथ मखमली दुपट्टे और मोर पंख के डिजाइन वाले गले के हार में सजी धजी कंगना ने रैंप पर कैटवॉक करतीं नजर आईं.
शनिवार को शो के बाद कंगना ने कहा, ‘यह एक्सपीरियंस कमाल का रहा. सुनीत ने कितने खूबसूरत परिधान डिजाइन किए. उन्होंने सुनीत की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह मेरे अच्छे दोस्त हैं. उनका कलेक्शन पहनकर मैं कंफर्ट महसूस करती हूं.
कंगना कर लुक में अच्छी दिखती है. फिल्मों में उनके किरदार को देखकर लगता है कि उन्हें चाहे जो भी किरदार मिले उसे वे चुनौती की तरह स्वीकार करतीं हैं. जहां ‘क्वीन’ में उन्होंने एक साधारण सी दि खने वाली लडकी का किरदार निभाया वहीं ‘रिवॉल्वर रानी’ में उन्होंने एक दबंग महिला का किरदार निभाया था.