23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिनेमा में क्रांतिकारी बदलाव आया है, अब फिल्में नाम से नहीं अच्छे काम से चलती हैं : प्रोसेनजीत

पणजी : बंगाली और हिंदी सिनेमा में अपनी अहम भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले बंगाली अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी का कहना है कि पिछले 15 सालों में भारतीय और विशेषकर हिंदी सिनेमा में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं और अब फिल्में हीरो हिरोइन के नाम से नहीं बल्कि अच्छे काम और अच्छी कहानी के दम पर […]

पणजी : बंगाली और हिंदी सिनेमा में अपनी अहम भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले बंगाली अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी का कहना है कि पिछले 15 सालों में भारतीय और विशेषकर हिंदी सिनेमा में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं और अब फिल्में हीरो हिरोइन के नाम से नहीं बल्कि अच्छे काम और अच्छी कहानी के दम पर चलती हैं.”

बंगाली फिल्मों के प्रमुख हस्ताक्षर विश्वद्वीप चटर्जी के पुत्र और ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ”छोटो जिज्ञासा” से बाल कलाकार के रूप में अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत करने वाले प्रोसेनजीत चटर्जी यहां 50वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्मोत्सव में मौजूद थे.

”मास्टर क्लास” सत्र में उन्‍होंने कहा, ”हिंदी, बंगाली, मराठी या किसी भी अन्य सिनेमा की बात कर लीजिए, आज हीरो हिरोइन के नाम से नहीं बल्कि अच्छे अभिनेता और अच्छी कहानी के दम पर फिल्म चलती है.”

उन्होंने उपस्थित फिल्म प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा,” पिछले 15 साल में भारतीय सिनेमा में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं. अच्छे हीरो नहीं अच्छे अभिनेता की मांग बढ़ी है।” प्रोसेनजीत चटर्जी ने इस सत्र में ”न्यूआंसेस आफ एक्टिंग” में कहा, ” यही कारण है कि आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी भारतीय सिनेमा का चेहरा बन जाता है. यह सब बदलाव देखकर अच्छा लगता है. आज फिल्म नवाजुद्दीन के नाम से बिकती है, उसके लुक से नहीं.”

वह कहते हैं, ‘‘ नए कलाकारों के लिए सिनेमा में किस्मत आजमाने के लिए यह सही समय है. बिमल रॉय की ‘ दुती पता’, डेविड धवन की”आंधियां” और ऐश्वर्या राय के साथ ”चोखेर बाली” में अभिनय कर चुके प्रोसेनजीत का फिल्मी सफर 30 से 35 सालों के बीच और 300 से अधिक फिल्मों तक फैला हुआ है. प्रोसेनजीत को रितुपर्णो घोष की ‘दोसार’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में विशेष ज्यूरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

उन्होंने प्रसिद्ध बांग्ला निर्देशक गौतम घोष की फिल्म ” मोनेर मानुष ” में 19वीं सदी के प्रख्यात आध्यात्मिक नेता, गायक और लोक गायक ‘लालोन’ की भूमिका अदा की थी. इसके साथ ही ”जातिश्वर” में ‘एंटनी फिरंगी’ की उनकी भूमिका को काफी सराहा गया था जिसे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया गया था.

वह कहते हैं,” सिनेमा मेरे लिए जिंदगी है. पिछले 30 सालों में बदलाव केवल इतना आया है कि पहले मैं प्रोडक्शन, डायरेक्टर को देखकर फिल्में साइन करता था लेकिन अब मुख्य फोकस उन भूमिकाओं को अदा करने पर है जो आज तक दर्शकों के सामने नहीं आ पायी हैं.” मॉडरेटर सचिन चेत्ते के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,” बेहतर से बेहतर करने की भूख से ही उन्हें अभिनय के लिए उर्जा मिलती है. ”

30 साल के फिल्मी कैरियर के बाद भी किसी भूमिका को अदा करने की बची इच्छा का खुलासा करते हुए प्रोसेनजीत कहते हैं,” जलसाघर’ जैसी भूमिका का सपना अभी भी मेरे भीतर दबा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें