किंग खान अपने फिल्म के प्रोमोशन के लिए हमेशा ही कुछ अलग करने के लिए नये नये तरीके ढूंढते रहते हैं.बॉलीवुड के बादशाह किंग खान अपनी आने वाली फिल्म ‘हैपी न्यू ईयर ‘ के प्रोमोशन में जोर शोर से लगे हुए हैं. जिसके लिए वर्ल्ड टूर पर जाने का प्लान फिल्म की पूरी टीम बना रही है.
फराह खान के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के प्रोमोशन की तैयारी में जुट गई है. इस फिल्म में एक बार फिर शाहरूख खान और दीपिका पादूकोण एकसाथ पर्दे पर नजर आएंगें. फिल्म में उनके अलावा अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी और विवान शान मुख्य भूमिकाओं में है.
प्रोमोशन के लिए ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की पूरी टीम 19 सितंबर से फिल्म के प्रोमोशन के लिए अलग-अलग जगहों में जाएगी. जिसमें न्यू जर्सी, टोरंटो, शिकागो, वेनकूवर और सेंट जोस शामिल है.
इस फिल्म को लेकर शाहरूख खान खासा उत्साहित है. उन्हीं के कहे अनुसार इस वर्ल्ड टूर का आयोजन किया गया है. शाहरूख का कहना है कि,’ इस फिल्म में दर्शकों के लिए बहुत कुछ खास है. जैसे ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को दर्शकों को बेहतर रिस्पांस मिला था. इस फिल्म से भी वैसी ही उम्मीदें है.’
यो यो हनी सिंह और कानिका कपूर भी इस फिल्म से जुडे हुए हैं उनकी भी इस वर्ल्ड टूर पर जाने की उम्मीद है.