बॉलीवुड फिल्म ‘तड़का’ में काम करने वाले अभिनेता अली फजल अपनी ही फिल्म के प्रोमोशनल सॉन्ग ‘खींच ले कश’ के रिलीज होने पर नाखुश नजर आए हैं. अभिनेता इस बात से बेहद नाराज हैं और इसकी वजह एक्टर्स को मिलने वाली पेमेंट भी बतायी जा रही है. अली फजल ने दावा किया है कि उन्हें फिल्म के लिए अबतक पेमेंट नहीं मिली है तो फिल्म का सॉन्ग कैसे रिलीज कर दिया गया है?
एक ट्वीट में अली ने कहा है कि, फिल्म तड़का के प्रोड्यूसर द्वारा अभी तक एक्टर्स को फिल्म की पेमेंट नहीं मिली है और फिल्म का प्रमोशनल सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है. उनके मुताबिक, यह नैतिक उल्लंघन है और जहां तक मुझे याद है इस फिल्म के निर्माताओं पर कोर्ट केस है. चेक बाउंस हो गये थे.
अभिनेता और कास्ट क्रू को अभी भी भुगतान नहीं किया गया है और फिल्म के प्रमोशनल सॉन्ग को देखकर मैं शॉक्ड हूं. वर्कफ्रंट की बात की जाये तो फजल इन दिनों नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज मिर्जापुर की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं और वो संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम में भी नजर आयेंगे. अली जल्द ही फिल्म का प्रमोशन शुरू करेंगे.