17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”ईद” और ”दशहरा” साथ-साथ मनाएंगे

लगता है इस बार ईद में फिल्‍मों की बारिश होगी. पहले तो ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्‍म ‘किक’ आने वाली थी. बैंग बैंग’ दशहरे के मौके पर रिलीज़ होनी है, लेकिन इसका टीज़र ट्रेलर अभी ईद से पहले ही रिलीज़ हो गया है.इसी तरह अगस्त और सितंबर में रिलीज होने वाली फिल्मों […]

लगता है इस बार ईद में फिल्‍मों की बारिश होगी. पहले तो ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्‍म ‘किक’ आने वाली थी. बैंग बैंग’ दशहरे के मौके पर रिलीज़ होनी है, लेकिन इसका टीज़र ट्रेलर अभी ईद से पहले ही रिलीज़ हो गया है.इसी तरह अगस्त और सितंबर में रिलीज होने वाली फिल्मों ने भी अभी ट्रेलर रिलीज़ करके ईद के मौके पर धमाल करने की सोची है.

वैसे से तो भारत में पूरे साल भर त्‍योहारों को सिलिसिला चलता ही रहता है, लेकिन ईद का कुछ अलग ही महत्‍व है. बॉलीवुड में ईद तो फिल्‍मों के नए रिकॉर्ड बनाती है. सलमान खान ‘एक था टाइगर’ से पहली बार 200 करोड़ क्लब की दहलीज पर पहुंचे थे, तो पिछली बार सलमान की अनुपस्थिति में शाहरुख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से पहली बार किसी बॉलिवुड फिल्म ने 300 करोड़ क्लब में एंट्री की. ऐसे ही, अब की बार ‘किक’ से सलमान खान आमिर खान की ‘धूम 3’ को पछाड़ने की कोशिश में हो सकते हैं, जो कि बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.

Undefined
''ईद'' और ''दशहरा'' साथ-साथ मनाएंगे 3

बेशक, अब ईद के मौके पर रिलीज़ होकर कमाई तो एक ही फिल्म करेगी, लेकिन बाकी फिल्मवाले भी इस मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना नहीं भूलते। फिर भले ही ‘किक’ के साथ ऑफिशली प्रियंका चोपड़ा की ‘मेरी कॉम’ का ट्रेलर रिलीज़ हो रहा हो. लेकिन ईद को नज़दीक पाकर आने वाले 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली ‘सिंघम रिटर्न्स’ से लेकर 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली ‘बैंग बैंग’ तक ने अपने टीज़र से लेकर ट्रेलर तक लॉन्च किए हैं.

Undefined
''ईद'' और ''दशहरा'' साथ-साथ मनाएंगे 4

माना कि अगस्त में रिलीज़ होने वाली फिल्मों ‘सिंघम रिटर्न्स’ और ‘राजा नटवरलाल’ को अपने ट्रेलर अभी रिलीज़ करने जरूरी थे. वहीं, ‘बैंग बैंग’ ने सिर्फ टीज़र लॉन्च किया है और सितंबर में रिलीज़ होने वाली ‘मेरी कॉम’ का ट्रेलर ‘किक’ के साथ रखा गया है. लेकिन सितंबर में रिलीज़ होने वाली ‘फाइंडिंग फैनी’ और ‘खूबसूरत’ का ट्रेलर लॉन्च करना सीधे-सीधे ईद के माहौल में दर्शकों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश ही मानी जा रही है.

वैसे तो पहले से चली रही परंपरा कि ईद के अवसर पर सलमान की फिल्‍मों का दर्शक वर्ग बडी ही बेसब्री से इंतजार करते ही है. ऐसे में ये दूसरी फिल्‍में अपने को कैसे साबित कर पाती है यह तो समय आने पर ही पता चल पाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें