फिल्म निर्देशक अभिषेक शर्मा फिल्म ‘शौकीन’ की रीमेक बनाने जा रहें है. फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट नवोदित अभिनेत्री लीसा हेडेन का लिया गया है. अक्षय लीसा को हिंदी सिखा रहें है.
इस बारे में लीसा हेडेन को कहना है कि ‘अक्षय मेरी हिंदी सुधारने में मेरी काफी मदद कर रहें है.’ साथ ही लीसा इस बात से बेहद खुश हैं कि हर एक फिल्म में काम करने के साथ उनकी हिंदी में सुधार होता जा रहा है.
इससे पहले अभिषेक शर्मा ने ‘तेरे बिन लादेन’ जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई थी. इस फिल्म में लीसा हेडेन, रति अग्निहोत्री वाली भूमिका निभा रही हैं.
लीसा हेडेन का कहना है कि ‘अक्षय गजब के इंसान हैं और वे बहुत ही मजाकिया किस्म के हैं. वह बेहद प्रतिभावान और दूसरों का उत्साहवर्धन करने वाले इंसान भी हैं.’
फिल्म में अक्षय कुमार और लीसा हेडेन के अलावा अनुपम खेर, परेश रावल और अन्नू कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में है। आपको बता दें कि बासु चटर्जी की वर्ष 1982 में प्रदर्शित सुपर हिट फिल्म शौकीन तीन वृद्ध लोगो की जिंदगी पर आधारित थी जो एक युवा लड़की से प्यार करने लगते हैं। इस फिल्म में वृद्ध की भूमिका को अशोक कुमार, उत्पल दत्त और ए के हंगल ने रूपहले पर्दे पर साकार किया था।