मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर आनंद ले रहे हैं. अमिताभ ने कहा कि उन्हें गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) की मेजबानी में बहुत मजा आता है.
गौरतलब हो कि केबीसी का आठवां सीजन अगस्त से प्रसारित होने वाला है. अमिताभ इस बार भी शो को होस्ट करने वाले हैं. अमिताभ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि केबीसी को होस्ट कर मुझे आनंद आता है. अमिताभ ने कहा कि केबीसी महज पैसों का खेल नहीं, बल्कि यहां पैसे के साथ-साथ दिल भी जीते जाते हैं. उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे प्रतिभागी हैं जो शो में बड़ी आकांक्षा और उम्मीदें लेकर आते हैं और अगर शो एवं इस खेल के जरिए हम उन्हें उनकी जिंदगी की बाजी पलटने का अवसर दे सकें तो इससे हम सभी को बहुत संतोष मिलेगा.