23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Big loss for cinema: फिल्म निर्माता जे महेन्द्रन का 79 साल की उम्र में निधन

चेन्नई : तमिल सिनेमा में यथार्थ को प्रदर्शित करने के लिए अपनी अलग पहचान बनाने वाले मशहूर फिल्म निर्माता जे महेन्द्रन का 79 साल की उम्र में मंगलवार को यहां निधन हो गया. उनकी फिल्म ‘मुल्लम मलरूम’ सुपरस्टार रजनीकांत के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी. 1978 में बनी यह फिल्म महेन्द्रन […]

चेन्नई : तमिल सिनेमा में यथार्थ को प्रदर्शित करने के लिए अपनी अलग पहचान बनाने वाले मशहूर फिल्म निर्माता जे महेन्द्रन का 79 साल की उम्र में मंगलवार को यहां निधन हो गया.

उनकी फिल्म ‘मुल्लम मलरूम’ सुपरस्टार रजनीकांत के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी.

1978 में बनी यह फिल्म महेन्द्रन के निर्देशन वाली पहली फिल्म थी और इसमें रजनीकांत ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस जोड़ी ने बाद में ‘‘काली’ और ‘‘जॉनी’ फिल्मों में भी काम किया.

महेन्द्रन को आखिरी बार तमिल फिल्म ‘‘बूमरैंग’ में देखा गया था. यह फिल्म आठ मार्च को रिलीज हुई थी. परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि कुछ दिन बीमार रहने के बाद अपने आवास पर फिल्म निर्माता महेन्द्रन का निधन हो गया. वह किडनी संबधी समस्या के कारण करीब एक सप्ताह से अस्पताल में थे और सोमवार को उन्हें छुट्टी दी गई थी. उनका अंतिम संस्कार उपनगर में स्थित उनके आवास पर किया जाएगा.

यहां चर्चा कर दें कि उनके परिवार में एक बेटा जॉन है और वह भी फिल्म निर्देशक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें