मुंबई:अभिनेत्री रिचा चड्डा ने अपनी आने वाली फिल्म `मैं और चार्ल्स` के लिए मां से कुछ सामान उधार लिया है. इस फिल्म में उन्हें अस्सी के दशक की लड़की का किरदार निभाना है. फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा दिखेंगे.
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए रिचा ने कहा कि यह 1986 में हुई एक घटना पर यह फिल्म है. इस फिल्म के लिए मेरे लुक को संवारना बहुत जरुरी था. इस मामले में मां ने मेरी बहुत मदद की. उन्होंने मुझे अपने कुछ सामान दिये.
मुझे उस जमाने की स्टूडेंट का किरदार निभाना है. मेरी मां ने मुझे बताया कि सलवार कमीज और लॉंग स्कर्ट उस जमाने में काफी फेमस था. मैंने भी अपने पुराने इयर रिंग निकाले और इस फिल्म के लिए परफेक्ट लुक लिया. इस फिल्म को डॉयरेक्ट पारावॉल रमन ने किया है.
हाल ही में अभिनेत्री रिचा चड्डा से नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई थी हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. उनके पास से एक प्रकार का पाउडर बरामद होने पर उनसे पूछताछ की गई थी हालांकि बाद में पता चला की वह एक ब्यूटी प्रोडक्ट था. जिसे वे अपनी त्वचा के लिए इस्तेमाल करती है.