30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामी फिल्म फेस्टिवल से बाहर हुई रजत कपूर और AIB की फिल्में

मुंबई : मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) ने घोषणा की कि मामी फिल्म महोत्सव के आयोजकों ने तय किया है कि वह एआईबी की फिल्म ‘चिंटू का बर्थडे’ और रजत कपूर की फिल्म “कड़ख” को अपने शोकेस से हटायेगा. भारत में #MeToo के जोर पकड़ने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. मामी के […]

मुंबई : मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) ने घोषणा की कि मामी फिल्म महोत्सव के आयोजकों ने तय किया है कि वह एआईबी की फिल्म ‘चिंटू का बर्थडे’ और रजत कपूर की फिल्म “कड़ख” को अपने शोकेस से हटायेगा. भारत में #MeToo के जोर पकड़ने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. मामी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर बयान में कहा गया, “हम एक एकेडमी (मामी) के तौर पर #MeToo का समर्थन करते हैं. हालिया घटनाओं को देखते हुए हमने अपनी श्रृंखला से इन फिल्मों- एआईबी की ‘चिंटू का बर्थडे’ और रजत कपूर की ‘कड़ख’ को हटाने का निर्णय किया है.

आयोजकों ने कहा कि वह फिल्म समारोह के आगामी संस्करण को कार्यस्थल पर होने वाले यौन उत्पीड़न एवं कदाचार से निपटने के “रचनात्मक” तरीके तलाशने का प्रयास करने के लिए समर्पित करेगा.

बयान में कहा गया है, ‘हम इस अवसर का उपयोग बातचीत के रास्ते खोलने और कार्यस्थल पर उत्पीड़न एवं यौन दुर्व्यवहार रोकने का समाधान खोजने के तौर पर करेंगे. महोत्सव के इस संस्करण के साथ शुरू कर हम इस समस्या से निपटने के सकारात्मक एवं रचनात्मक तरीके खोजने के लिए पूरे फिल्म समुदाय को एकजुट करना चाहेंगे.”

लेखक-कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती, गुरसिमरन खंबा पर सीधे तौर पर यौन दुव्यर्वहार के आरोप हैं, जबकि तन्मय उनके (आरोपियों के) खिलाफ कदम ना उठाने को लेकर निशाने पर हैं. वहीं “आंखो देखी” जैसी फिल्म के लिए पुरस्कार जीतने वाले अभिनेता एवं निदेशक रजत कपूर पर एक महिला पत्रकार ने “अशिष्ट” और गैर-पेशेवर रवैये का आरोप लगाया है.

आरोप लगाए जाने के बाद अभिनेता-निर्देशक रजत कपूर ने कहा है कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश की और वह दिल से माफी मांगते हैं. कपूर ने रविवार को ट्वीट कर महिला पत्रकार से माफी मांगी। महिला पत्रकार ने आरोप लगाया था कि वर्ष 2007 में जब वह उनका साक्षात्कार लेने गईं थी तब कपूर के व्यवहार से वह असहज हो गयी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें