चेन्नई : वर्तमान में नीलगिरि में आर बाल्की की फिल्म की शूटिंग कर रहे महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उनके साथ काम कर रहे सह-सितारे अक्षरा और धनुष बहुत अनुशासित हैं. बच्चन (71) फिल्म रांझणा के अभिनेता और कमल हासन की छोटी बेटी के साथ पहली बार किसी फिल्म में काम कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, मेरे सहयोगी धनुष और अक्षरा बेहद समझदार हैं और अनुशासित हैं जो हर दिन मेरे साथ होते हैं. मेरे मन में उनके लिए अपार प्रशंसा है, जैसे-जैसे हम दिन-प्रतिदिन साथ काम करते गये, हम तेजी से, विशेष रूप से और अधिक विशेष रूप से एक दूसरे को जानते गये. भूतनाथ रिटर्न के नायक ने पिछले महीने गोवा में फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी थी और वर्तमान में वे तमिलनाडु के पहाडी क्षेत्रों में इस पर काम कर रहे हैं.
उन्होंने आगे लिखा, मजाकिया ढंग से हम यूनिट पर चीखते और चिल्लाते हैं मजाक करते हैं , पूरे दल और बाल्की के साथ, मैंने हर पल को जिया. लेकिन हालात जो भी हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ा, हम सब ने इस कार्य को सर्वोत्तम तरीके से करने के जज्बे के साथ किया. फिल्म चीनी कम और पा के बाद, बच्चन तीसरी बार बाल्की के साथ काम कर रहे हैं.