13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिनेत्रियों को दी जा रही हैं बेहतर भूमिकाएं:सीमा विश्‍वास

मुंबई : राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री सीमा विश्‍वास को यह महसूस होता है कि सिनेमा जगत धीरे-धीरे बदल रहा है और 30 साल की आयु पार चुकी अभिनेत्रियों को अच्छी भूमिकाएं दी जा रही हैं. बिस्वास (49) फिल्म उद्योग में 20 साल से ज्यादा वक्त से हैं. उनका मानना है कि भारत में 30 […]

मुंबई : राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री सीमा विश्‍वास को यह महसूस होता है कि सिनेमा जगत धीरे-धीरे बदल रहा है और 30 साल की आयु पार चुकी अभिनेत्रियों को अच्छी भूमिकाएं दी जा रही हैं. बिस्वास (49) फिल्म उद्योग में 20 साल से ज्यादा वक्त से हैं. उनका मानना है कि भारत में 30 साल की उम्र पार करने के बाद अभिनेत्रियों को ज्यादातर मां की भूमिकाएं ही मिलती हैं.

विश्‍वास ने कहा, ‘‘ मैं बहुत परिपक्व कलाकारों को पसंद करती हूं जो विभिन्न भूमिकाएं निभाते हों जैसे में निभाती हूं. लेकिन अगर आप भारत में हैं और 30 साल की उम्र पार कर चुकी हैं तो आप परेशान होंगी, क्योंकि आपको सिर्फ मां की भूमिकाएं ही मिलती हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन हाल में अलग वास्तविक कहानियां देखने को मिली. मैं परेशान नहीं हूं बल्कि आशावान हूं कि विभिन्न फिल्में मेरे कॅरिययर में आएंगी. एक अभिनेत्री के तौर पर मैं बहुत परेशान नहीं हूं. मैं अपने आप को थिएटर में व्यस्त रखती हूं.’’

विश्‍वास सोचती हैं कि उन्होंने अपने अनुभव से बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अपनी खुद की प्रस्तुतियां देखती हूं. मैं अभिनेत्री के तौर पर अच्छा अभिनय करने के लिए बदलाव और सुधार करती रहती हूं. मैं अपने सह कलाकारों से भी सीखती हूं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें