बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान की शादी और अफेयर के चर्चे आये दिन खबरों में रहते हैं. कुछ दिन पहले ही जब सलमान ने ट्वीट किया था ‘मुझे लड़की मिल गई है’ जिसके बाद सोशल मीडिया पर कमेंट का तूफान सा आ गया था. एक बार फिर सलमान के एक वीडियो ने खलबली मचा दी है. दरअसल, बुधवार को वैलेंटाइन डे के मौके पर सलमान खान अपनी वैलेंटाइन के साथ देखे गये. अपने डेट के साथ बैठे सलमान के इस वीडियो को जैकलीन फर्नांडीज ने शेयर किया है.
दबंग खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान जैकलीन के साथ बैठे हुए हैं और कहते हैं चलिये मैं आपको अपनी वैलेंटाइन डेट से मिलवाता हूं. वीडियो में सलमान खान अपनी वैंलेंटाइन से मिलवाने की बात कर रहे हैं. सलमान की बात सुनकर जैकलीन बेहद खुश होती है क्योंकि उन्हें लगता है सलमान उनका नाम लेनेवाले हैं.
लेकिन सलमान कैमरे के सामने डेट (खजूर) लेकर आते हैं और उसे खाते हुए बोलते हैं ये मेरी वैलेंटाइन डेट. यह सुनते ही जैकलीन जोर-जोर से हंसने लगती है. जैकलीन ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,’ आप सभी को वैलेंटाइन डे मुबारक हो. सभी सिंगल लेडिज तालियां बजाये क्योंकि सलमान ने अपनी वैलेंटाइन डेट का खुलासा कर दिया है.’
बता दें कि सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्म रेस-3 की शूटिंग को लेकर बिजी हैं. इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज उनकी को-स्टार हैं. जैकलीन के इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों फिल्म की शूटिंग के सेट पर हैं. रेस-3 इस साल जून में रिलीज होगी. फिल्म के प्रोड्यूसर रेमो डिसूजा हैं.