28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्‍मदिन विशेष: तुम अगर साथ देने का वादा करो… देखें महेंद्र कपूर के 8 सुपरहिट गाने

हिन्दी फिल्मों के एक जाने-माने पार्श्वगायक महेंद्र कपूर का आज 75वां जन्मदिन है. उनका जन्‍म अमृतसर में हुआ था लेकिन बाद में वे मुंबई आ गये थे. उन्‍हें बचपन से ही गायकी का शौक था. उन्होंने बीआर चोपड़ा की फिल्‍म ‘हमराज’, ‘गुमराह’, ‘धूल का फूल’, ‘वक्त’, ‘धुंध’ जैसी कई फिल्मों में यादगार गाने गाये हैं […]

हिन्दी फिल्मों के एक जाने-माने पार्श्वगायक महेंद्र कपूर का आज 75वां जन्मदिन है. उनका जन्‍म अमृतसर में हुआ था लेकिन बाद में वे मुंबई आ गये थे. उन्‍हें बचपन से ही गायकी का शौक था. उन्होंने बीआर चोपड़ा की फिल्‍म ‘हमराज’, ‘गुमराह’, ‘धूल का फूल’, ‘वक्त’, ‘धुंध’ जैसी कई फिल्मों में यादगार गाने गाये हैं जो आज भी हिट है. साल 1972 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री और फिर महाराष्ट्र सरकार ने लता मंगेशकर सम्मान से नवाजा. फिल्म उपकार के गाने ‘मेरे देश की धरती’ के लिए उन्हें बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा फिल्म ‘गुमराह’, ‘हमराज’, ‘रोटी कपड़ा मकान’ के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. लेकिन 27 सितंबर 2008 को किसी बीमारी के बाद उनका देहांत हो गया. महेंद्र कपूर के जन्‍मदिन पर आज सुनें उनके 7 सुपरहिट गाने…

फिल्‍म ‘उपकार’ – ‘मेरे देश की धरती’

https://www.youtube.com/watch?v=WiYscnj_L7A

फिल्‍म आये दिन बहार के- ये कली जब तलक

फिल्‍म ‘हमराज’ – नीले गगन के तले

फिल्‍म नवरंग – आधा है चंद्रमा

फिल्‍म निकाह – दिल की ये आरजू थी कोई

https://www.youtube.com/watch?v=ziPAnbUfvF0

फिल्‍म हमराज- तुम अगर साथ देने का

फिल्‍म पूरब और पश्चिम- भारत का रहनेवाला हूं

फिल्‍म वक्‍त – हम ज‍ब सिमट के

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें