टाम्बा बे (अमेरिका): हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा को आज यहां आइफा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया.सिन्हा की बेटी और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा एवं अभिनेता अनिल कपूर ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया. उन्होंने 200 से अधिक हिंदी फिल्मों और पंजाबी तथा बांग्ला सिनेमा में काम किया है.टाम्बा बे के मेयर बॉब बुकहार्म भी 67 साल के सिन्हा को पुरस्कृत किए जाते समय मंच पर मौजूद थे.‘बिहारी बाबू’ के नाम से मशहूर सिन्हा ने यह पुरस्कार बिहार और खासकर पटना के लोगों को समर्पित किया.
उन्होंने कहा, ‘‘पटना मेरा जन्मस्थान है. यह मेरी ताकत और कमजोरी भी है. आज मैं यहां अपने लोगों से मिले प्रेम और स्नेह के कारण खडा हूं.’’ पटना साहिब से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार सिन्हा ने कहा कि उनकी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का नाम अमेरिका में भी लोगों में रोमांच पैदा करता है.