23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहीं ”बाबूजी धीरे चलना” की अभिनेत्री शकीला, 82 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

मुंबई: फिल्‍म ‘आर पार’ और ‘सीआईडी’ में यादगार अभिनय करने वाली अभिनेत्री शकीला का यहां अपने आवास पर निधन हो गया. वह 82 वर्ष की थीं. परिवारिक सूत्रों ने आज बताया कि शकीला का दिल का दौरा पडने से निधन हो गया. वह कई बीमारियों से पीडति थीं और बुधवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली. […]

मुंबई: फिल्‍म ‘आर पार’ और ‘सीआईडी’ में यादगार अभिनय करने वाली अभिनेत्री शकीला का यहां अपने आवास पर निधन हो गया. वह 82 वर्ष की थीं. परिवारिक सूत्रों ने आज बताया कि शकीला का दिल का दौरा पडने से निधन हो गया. वह कई बीमारियों से पीडति थीं और बुधवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली. सुबह उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. शकीला के भतीजे नासिर खान ने फेसबुक पर यह जानकारी दी. उन्हें असली पहचान गुरुदत्त की 1954 में आई फिल्म ‘आर पार’ के मशहूर गाने ‘बाबूजी धीरे चलना’ के जरिए मिली.

उन्होंने लिखा, बडे दुख के साथ मुझे बताना पड रहा है कि मेरी आंटी (मां की बडी बहन) शकीला आंटी का निधन हो गया है. वह 50 और 60 के दशक की स्टार थीं. बाबू जी धीरे चलना, प्यार में जरा संभलना…. कृपया अपनी दुआओं में उन्हें याद करिएगा. अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करे. आमीन.

बता दें, 1 जनवरी, 1935 को जन्मी शकीना, गुरुदत्त के साथ ‘आर पार’ (1954), देव आनंद के साथ ‘सीआईडी’ (1956) और शम्मी कपूर के साथ चाइना टाउन (1962) जैसी फिल्मों में नजर आई थीं. ‘सीआईडी’ में उनपर फिल्‍माया गाना ‘आंखों ही आंखों में इशारा हो गया’ काफी चर्चित हुआ था. उनकी शादी एनआरआई बिजनेसमैन जॉनी बार्बर से हुई थी. साल 1963 में बॉलीवुड इंडस्ट्री से अलविदा कह वे अपने पति के साथ यूके शिफ्ट हो गई थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें