Advertisement
जब सेट पर जाकर घबरा गयीं दीया मिर्जा
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा सेट पर जाकर घबरा गयीं.राजकुमार हिरानी की आगामी फिल्म में दीया मिर्जा संजय दत्त की पत्नी मान्यता की भूमिका में नजर आएंगी.दीया मिर्जा ने बताया कि दो साल के बाद फिल्म के सेटपर जाना उनके लिए घबराहट भरा रहा.फिल्म के कलाकारों ने उन्हें घर पर होने जैसा महसूस कराया और वह […]
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा सेट पर जाकर घबरा गयीं.राजकुमार हिरानी की आगामी फिल्म में दीया मिर्जा संजय दत्त की पत्नी मान्यता की भूमिका में नजर आएंगी.दीया मिर्जा ने बताया कि दो साल के बाद फिल्म के सेटपर जाना उनके लिए घबराहट भरा रहा.फिल्म के कलाकारों ने उन्हें घर पर होने जैसा महसूस कराया और वह सहज महसूस कर सकीं.
दीया मिर्जा ने बताया, “मुझे शूटिंग करने में मजा आया, साथ ही यह घबराहट भरा भी था क्योंकि दो साल के अंतराल के बाद मैं फिल्म के सेट पर मौजूद थी.
पहले दिन की शूटिंग वाली सुबह बहुत ज्यादा घबराहट वाली थी, लेकिन क्रू के सदस्यों के बढिय़ा स्वभाव और जिन लोगों के साथ काम कर रही थी, उनके द्वारा मुझे घर जैसा महसूस कराए जाने से मैं सहज हो गई.”
गौरतलब है कि संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म में सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, परेश रावल, मनीषा कोईराला, करिश्मा तन्ना, विक्की कौशल और जिम सर्भ जैसे कलाकार हैं. अभिनेता रणबीर कपूर फिल्म में संजय दत्त के किरदार में हैं. दीया फिल्म को लेकर रोमांचित हैं, लेकिन उन्होंने फिल्म के बारे में कोई जानकारी साझा करने से मना कर दिया.उन्होंने कहा, “यह मेरे पसंदीदा फिल्म निर्देशक के साथ है.
मैंने उनके साथ पहले भी ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में काम किया है. मुझे अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक रणबीर कपूर के साथ काम करने का मौका मिला.मैं फिल्म को लेकर वास्तव में बेहद उत्साहित हूं और मैं इसे दर्शकों द्वारा देखे जाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement