हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी पाकिस्तान में मलाला यूसुफजई की जिंदगी पर बननेवाली फिल्म में पूर्व सेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी का किरदार निभाएंगे. हाल ही में पाकिस्तान में आए पुरी ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘मैं मलाला यूसुफजई की जिंदगी पर आधारित फिल्म में कयानी की भूमिका निभा रहा हूं. मैं इसको लेकर उनकी प्रतिक्रिया से प्रभावित हूं.’
पुरी ने ‘न्यूजवीक पाकिस्तान’ से कहा कि कयानी ने मलाला को लेकर बहुत कुछ योगदान दिया. तालिबान के खिलाफ आवाज बुलंद करनेवाली मलाला को नोबेल के शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया था. उन्होंने कहा, ‘यह एक नौजवान फिल्मकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. मलाला भी इस फिल्म में अतिथि कलाकार की भूमिका में नजर आ सकती हैं.’