मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने रणवीर कपूर के साथ अगले वर्ष शादी की खबरों को अफवाह करार दिया है. उन्होंने कहा उनके और रणवीर को लेकर जो मीडिया में इन दिनों खबरें सुर्खियों में हैं वह महज अफवाहें हैं. कैट ने कहा अभी शादी जैसी कोई बात नहीं है.
कैटरीना ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि वह अपने निजी जिंदगी के बारे में कुछ भी बताने से परहेज करेंगी. उन्होंने कहा, ये सभी बातें कई समाचार पत्रों में आ रही हैं लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है. यदि ऐसी कोई बात होगी तो मैं अवश्य सबको बताऊंगी.
गौरतलब हो कैटरीना और रणवीर कपूर 2015 में शादी करने वाले हैं ऐसी खबरें मीडिया में आम हो गयी थी. लेकिन कैट ने खबरों का खंडन किया है. फिलहाल कैटरीना कैफ इन दिनों रणबीर के साथ ‘जग्गा जासूस’ में व्यस्त हैं.