मुंबई : फिल्म दंगल में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाने वाली फातिमा सना शेख एक बार फिर सुर्खियों में है. सना अपने हॉट बिकनी फोटोशूट की वजह से चर्चा में है. फातिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीर अपलोड की, जिसमें वो समुद्र किनारे एक लकड़ी की कुर्सी पर बैठी हुई हैं.
फातिमा ने इस पिक्चर में बिकिनी पहनी है, लेकिन उनका बिकिनी पहनना उनके कुछ फॉलोअर्स को शायद पसंद नहीं आया. मुसलिम होने को आधार बनाकर उनकी इस तरह पिक्चर रमजान के पाक महीने में अपलोड करने पर ट्विटर पर खूब आलोचना की जा रही है.
फातिमा के नये फोटोशूट में वो ब्लैक कलर के स्विमसूट में नजर आ रही हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खबर है कि सना ने जीक्यू इंडिया के जून एडिशन के लिए ये फोटोशूट करवाया है.
आपको बता दें कि इससे पहले सना फेमिना मैग्जीन के फोटोशूट में दुल्हन के रूप में नजर आ चुकी हैं. दंगल गर्ल की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ दिवाली पर रिलीज होगी. आमिर खान की फिल्म दंगल में गीता फोगाट का किरदार निभा कर फातिमा सना शेख सबकी नजरों में आ चुकी हैं.