13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bipasha Basu Baby Girl: कुछ ऐसी दिखती है बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर की नन्ही प्रिसेंस, ये रखा बेटी का नाम

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर आज नन्ही प्रिसेंस के पेरेंट्स बन गए है. पापा करण ने ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है. एक्टर ने बेबी की फोटो शेयर करते हुए उनका नाम भी रिवील कर दिया है.

Bipasha Basu-Karan Singh Grover Baby Girl Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर पेरेंट्स बन गए है. एक्ट्रेस ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. इस खबर से पापा करण के खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. अब करण ने इंस्टाग्राम पर बेटी की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है. एक्टर ने पोस्ट में बेबी का नाम भी रिवील किया है.

करण ने दिखाई बेटी की पहली झलक

नये-नये पापा बने करण सिंह ग्रोवर ने अपनी बेटी के पैरों की एक तस्वीर साझा करते हुए, बच्चे का बर्थ डेट, 12.11.2022 लिखा और उसका नाम बताया, देवी बसु सिंह ग्रोवर. एक्टर ने फोटो के कैप्शन में लिखा, “हमारे प्यार और मां के आशीर्वाद की भौतिक अभिव्यक्ति अब यहां है और वह दिव्य है.”

फैंस कर रहे कमेंट

करण की पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. सोफी चौधरी ने लिखा, ”अब तक की सबसे अच्छी सबसे अच्छी खबर !! दोस्तों तुम लोगों के लिए बहुत खुश हुं!!!!! भगवान आपकी परी को आशीर्वाद दे.” दीया मिर्जा ने लिखा, ”इस दुनिया में आपका स्वागत है नन्ही परी…प्यार प्यार और अधिक प्यार हमेशा! आपसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती…हम सबका आशीर्वाद”. एक यूजर ने लिखा,” देवी यहां है देवी यहां है देवी यहां है, हमारी छोटी देवी यहां है .. बधाई हो मम्मी-पापा”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”बिपाशा मैम और करण सर को आपकी नन्ही परी के लिए बधाई और मुझे आशा है कि आप और आपका बच्चा स्वस्थ और स्वस्थ होंगे…एक बार फिर बधाई बिपाशा मैम”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”बच्चे भगवान का रुप होते है… ईसा मसीह हमेशा बच्चों से प्यार करते हैं…बच्चे मन के सचे.”

Also Read: बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर के घर आई लक्ष्मी, शादी के छह साल एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म, देखें तसवीरें
करण और बिपाशा की लवस्टोरी

करण और बिपाशा ने 30 अप्रैल, 2016 को शादी के बंधन में बंध गए थे. उन्हें अपनी 2015 की फिल्म अलोन के सेट पर प्यार हो गया था. हाल ही में बिपाशा ने खुलासा किया था कि वह बेड रेस्ट पर हैं. बिस्तर में टक अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए, अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “बेडरेस्ट मजेदार नहीं है, जब आपके पास बच्चे के आने से पहले इतना काम हो…अपने आप को सिर्फ चिल करने के लिए कह रही हूं… बस चिल करो.”

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel