14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gauhar Khan Wedding: म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के घर की बहू बनने जा रही हैं गौहर खान, नवंबर में करेंगी शादी

Bigg Boss 14 contestant, Bigg Boss 14 gauhar khan, Bigg Boss 14 updates, Gauhar khan News: बिग बॉस 7 की विजेता और बिग बॉस 14 में सुपर सीनियर के रूप में नजर आने वाली गौहर खान जल्द ही शादी करने वाली हैं. सूत्रों की मानें तो नवंबर महीने में गौहर खान शादी करने जा रही हैं. गौहर म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार (Ismail Darbar) के बेटे जैद दरबार (Zaid Darbar) को डेट कर रही हैं. कुछ दिनों पहले इस्माइल दरबार ने खुद इस बात की पुष्टि भी की थी.

बिग बॉस 7 की विजेता और बिग बॉस 14 में सुपर सीनियर के रूप में नजर आने वाली गौहर खान जल्द ही शादी करने वाली हैं. सूत्रों की मानें तो नवंबर महीने में गौहर खान शादी करने जा रही हैं. गौहर म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार (Ismail Darbar) के बेटे जैद दरबार (Zaid Darbar) को डेट कर रही हैं. कुछ दिनों पहले इस्माइल दरबार ने खुद इस बात की पुष्टि भी की थी.

इस्माइल दरबार ने बताया

इस्माइल दरबार ने कहा ‘ गौहर के साथ हमारी खास मीटिंग हमारे घर पर हुई थी. और हम सभी साथ मिलकर बिरयानी भी खाए. इस खास मौके पर मेरी पत्नी आयशा ने गौहर से 4 घंटे तक बातचीत की. इस खास मीटिंग के बाद यह बात तो साफ हो गई है कि जैद और गौहर दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं. मेरे बेटे जैद ने मुझे बताया कि वो दोनों एक दूसरे को लेकर सीरियस हैं. मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. एक पिता के तौर पर मैंने एक बार उसे बोला कि वो तुमसे 5 साल बड़ी हैं और शादी जैसे बड़े निर्णय से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि ये रियल लव है.’

इस्माइल दरबार ने कहा, ‘मेरा बेटा इसे लेकर श्योर है. और तभी से गौहर हमारे साथ समय बिताती हैं. गौहर उसकी बहुत देखभाल करती है. इसके अलावा, मेरी पत्नी आयशा को गौहर अच्छी और जेनुइन लगीं.’

व्यक्तिगत जीवन में गौहर खान 2003 में निर्देशक साजिद खान के साथ रिश्ते में रही, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. बाद में उनका नाम अभिनेता कुशाल टंडन के साथ जुड़ा जो कि उनके साथ बिग बॉस में एक प्रतिभागी भी थे, लेकिन ये रिश्ता भी नहीं टिक पाया. इस तरह गौहर खान का जीवन उतार चढ़ाव से भरपूर रहा है. व्यक्तिगत जीवन में गौहर खान ध्रूमपान और शराब का सेवन नहीं करती है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो 18 साल की उम्र में 2002 में वह फेमिना मिस इण्डिया प्रतियोगिता में भाग लेते हुए चौथे नम्बर पर आई थी, और उन्होंने मिस प्रतिभाशाली का ख़िताब जीता था. इसके कुछ वर्षों के बाद ही उन्होंने मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

गौहर खान मिस इण्डिया में एक छोटी सी भूमिका में दिखी थी. उसके बाद वे बोम्बे विकिंग्स द्वारा बनाये गए म्यूजिक वीडियो ‘हवा में उड़ता जाये’ में दिखी थी, यह वीडियो काफ़ी मशहुर हुआ था. इसके अलावा 2004 में शंकर दादा एमबीबीएस के गाने ‘ना परे कंचन माला’, ‘आन : मेन एट द वर्क’ का गाना ‘नशा नशा’ में, 2010 की फ़िल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुम्बई’ के गीत ‘पर्दा पर्दा’ के लिए अभिनय की है, जिसकी सबने सराहना की थी.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें