14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar : बिग बॉस के ही खिलाफ बोल गईं रुबीना, सलमान को आया गुस्सा, घर से बाहर निकलने के लिए कहा

Bigg Boss 14 day 16 weekend ka vaar, Bigg Boss 14 Updates, Bigg Boss Season 14 : बिग बॉस 14 में आज वीकेंड का वार के एपिसोड में सलमान रुबीना पर भड़क जाएंगे, और उन्हें घर से बेघर होने को कह देंगे. जी हां, वीकेंड के वार के इस प्रोमो को देखकर तो यही बात सामने आई है. आपको बता दें घरवाले भी रुबीना के स्वभाव को डॉमिनेंटिंग बताते आए हैं. हालांकी कल के एपिसोड में निकी के कंफर्मेशन स्टेटस वाली बात पर स्टैंड लेने वाली रुबीना की तारीफ हिना और गौहर ने भी की है.

Bigg Boss 14 day 16 weekend ka vaar, Bigg Boss 14 Updates, Bigg Boss Season 14 : बिग बॉस 14 में आज वीकेंड का वार के एपिसोड में सलमान रुबीना पर भड़क जाएंगे, और उन्हें घर से बेघर होने को कह देंगे. जी हां, वीकेंड के वार के इस प्रोमो को देखकर तो यही बात सामने आई है. आपको बता दें घरवाले भी रुबीना के स्वभाव को डॉमिनेंटिंग बताते आए हैं. हालांकी कल के एपिसोड में निकी के कंफर्मेशन स्टेटस वाली बात पर स्टैंड लेने वाली रुबीना की तारीफ हिना और गौहर ने भी की है.

क्यों भड़के सलमान

कलर्स चैनल ने बिग बॉस 14 का एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सलमान खान रुबीना दिलाइक पर गुस्सा होते नजर आ रहे हैं. दरअसल वीकेंड के वार में बिग बॉस रुबीना दिलाइक और बाकी सदस्यों को एक टास्क देने वाले हैं. इस टास्क में घर के सदस्यों को ये बताना होगा कि रुबीना दिलाइक और निक्की तम्बोली में से किसके दिमाग में कचरा ज्यादा भरा हुआ है. प्रोमो में रुबीना दिलाइक इस टास्क को करने से मना करती नजर आ रही हैं. रुबीना दिलाइक कहती नजर आ रही हैं कि मैं इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हूं. जिसके बाद सलमान खान का गुस्सा भड़क गया.

जल्द होगी इनकी वाइल्ड कार्ड इंट्री

रिपोर्ट के मुताबिक, 23 अक्टूबर को घर में नैना सिंह, प्रतिक सहजपाल और शार्दुल पंडित एंट्री हो सकती है. मेकर्स इन दिनों शो को और दिलचस्प बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. शो को मनोरंजक बनाने के लिए मेकर्स कई इंतजाम कर रहे हैं. इस हफ्ते डबल एविक्शन की बात सामने आ रही है.

तीन एक्स कंटेस्टेंट की होने वाली है शो में इंट्री

शो में तड़का लगाने के लिए जल्द ही तीन एक्स कंटेस्टेंट्स को बुलाने की बात चल रही है. सिद्धार्थ-हिना और गौहर के शो से निकलने के बाद तीन और तूफानी सीनियर्स की घर में एंट्री होगी. ये तीनों एक्स कंटेस्टेंट्स होंगे आसिम रियाज, गौतम गुलाटी और रश्मि देसाई. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही मालूम पड़ेगा. लेकिन गौतम गुलाटी का शो में आना तय है. आपको बता दें कि खबरें ऐसी भी हैं कि सिद्धार्थ-हिना और गौहर के 2 हफ्ते के सफर को एक्टेंड कर दिया गया है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें