19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14: ‘नागिन’ एक्‍टर पर्ल को शो में लेने के लिए बेताब मेकर्स, ऑफर किये इतने करोड़!

bigg boss 14 buzz after jennifer winget turns down 3 crore offer pearl v puri gets offered 5 crore to participate in the controversial show latest update bud: सलमान खान (Salman Khan) के चर्चित रियेलिटी शो बिग बॉस 2020 (Bigg Boss 2020) का एलान हो चुका है. यह शो 4 अक्‍टूबर से शुरू होगा. 'बेहद' एक्‍ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) के इस शो में शामिल होने की चर्चा है. सुनने में आया था कि जेनिफर विंगेट को शो के लिए हर हफ्ते तीन करोड़ रुपये का ऑफर भी दिया गया है.

Bigg Boss 14: सलमान खान (Salman Khan) के चर्चित रियेलिटी शो बिग बॉस 2020 (Bigg Boss 2020) का एलान हो चुका है. यह शो 4 अक्‍टूबर से शुरू होगा. ‘बेहद’ एक्‍ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) के इस शो में शामिल होने की चर्चा है. सुनने में आया था कि जेनिफर विंगेट को शो के लिए हर हफ्ते तीन करोड़ रुपये का ऑफर भी दिया गया है. अब एक और फेमस एक्‍टर को आगामी सीजन में शामिल होने के लिए एक बड़ी राशि की पेशकश की गई है. हम बात कर रहे हैं एक्‍टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) की.

स्‍पॉटब्‍वॉय ने एक सूत्र के हवाले से लिखा,’ मेकर्स पर्ल वी पुरी को शो में लाने के लिए काफी उत्सुक हैं और उन्हें मनाने के लिए उन्होंने 5 करोड़ की आकर्षक राशि की पेशकश की है. हालांकि, अभिनेता ने अभी तक हां नहीं कहा है और इस पर विचार कर रहे हैं. उनके पास कई प्रोजेक्‍ट्स है.’

अभिनेता निशांत मल्कानी के भी इस शो में शामिल होने की चर्चा है. निशांत मल्कानी जिन्होंने हाल ही में सीरीयल ‘गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा’ को अलविदा कहा है. इसके बाद से ऐसी चर्चा है कि वह कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में इंट्री कर सकते हैं. इसके अलावा शो के लिए अभिनेत्री नेहा शर्मा, जैस्मिन भसीन, नैना सिंह और पवित्रा पुनिया का नाम सामने आया है.

बता दें कि टीवी एक्‍ट्रेस जैस्मिन भसीन और नलिनी नेगी को नाम इस सीजन के लिए फाइनल माना जा रहा है. टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘दिल से दिल तक’ की अभिनेत्री और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की बेस्टी जैस्मिन भसीन बिग बॉस 14 के घर में लॉक्‍ होने वाली प्रतियोगियों में से एक होंगी. अभिनेत्री नलिनी नेगी भी विवादित शो सीजन 14 की प्रतियोगियों में से एक हैं. नलिनी नेगी को लौट आओ त्रिशा और नामकरण जैसे शो में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है.

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो कोरोना वायरस की गाइडलाइन्स और मेजरमेंट्स को चेक करने के लिए डॉक्‍टर्स की टीम ‘बिग बॉस 14’ के सेट पर पहुंची थी. बिग बॉस के घर में एक साथ कई लोग रहने वाले हैं. ऐसे में मेकर्स उनकी सेहत को लेकर काफी गंभीर हैं. पहले भी खबरें आ चुकी हैं कि शो में एंट्री से पहले सभी कंटेस्टेंट का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही प्रतिभागियों को शो में इंट्री की इजाजत मिलेगी.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें