27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bhojpuri Gana: रितेश पांडे के ‘हेलो कौन’ गाने ने पहले तोड़ा रिकॉर्ड, अब लॉकडाउन में देखा जा रहा बार-बार

Ritesh Pandey के फैंस की संख्या दिनों दिन बढती जा रही है. यही वजह है कि उनका पहला रैप सॉन्ग 'हेलो कौन' (Hello Koun) पहले ही रिकॉर्ड तोड़ चुका हैं. अब ये गाना लॉकडाउन में खूब देखा जा रहा है. रितेश का यह गाना भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री का सबसे बड़ा हिट गाना बन गया है.

भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के फैंस की संख्या दिनों दिन बढती जा रही है. यही वजह है कि उनका पहला रैप सॉन्ग ‘हेलो कौन’ (Hello Koun) पहले ही रिकॉर्ड तोड़ चुका हैं. अब ये गाना लॉकडाउन में खूब देखा जा रहा है. रितेश का यह गाना भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री का सबसे बड़ा हिट गाना बन गया है. इस गाने को 1.9 मिलियन से अधिक लाइक्स भी मिले हैं और 400 मिलियन से ज्यादा देखा गया है.

Also Read: Bhojpuri News: सिर पर हार्मोनियम रखकर निरहुआ प्रोग्राम करने जाते थे, जानिए कैसा था भोजपुरी स्टार का कठिन दौर

गाना ऋद्धि म्‍यूजिक वर्ल्‍ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 9 दिसंबर 2019 में रिलीज किया गया था, जिसे रितेश पांडे ने स्‍नेह उपाध्‍याय के साथ मिलकर गाया है. इसके बोल आशिष वर्मा ने लिखें है. यह गाना रिलीज के बाद ही वायरल हो गया था. गाना इतना वायरल हुआ कि इसकी पहुंच भोजपुरी से निकल कर बॉलीवुड तक भी जा पहुंची, जहां मशहूर अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी कुंद्रा ने भी इस गाने का टिक टॉक वीडियो बना कर पोस्‍ट किया था. साथ ही उन्‍होंने गाने को एप्रिशिएट भी किया था. टिकटॉक लवर्स के बीच ये गाना काफी पॉप्युलर हुआ था.

हैलो कौन गाना लोगों के बीच इस कदर वायरल हो रहा है कि इसे बार बार देखा जा रहा है. अब तक यू-ट्यूब पर खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के कई गाने 300 मिलियन या 350 मिलियन व्यूज पा चुके हैं, लेकिन कोई भी गाना 500 मिलियन के आस-पास भी नहीं पहुंचा. वहीं भोजपुरी स्टार रितेश पांडे का यह गाना 490 मिलियन के करीब पहुंच गया है.

Also Read: पापा चना बेचते थे तो एक्टर लिट्टी-चोखा, ऐसी गरीबी में गुजरा भोजपुरी सुपरस्टार Khesari Lal का बचपन

वहीं, रितेश पांडे का नया भोजपुरी गाना ‘लॉकडाउन में लूडो’ का वीडियो यूट्यूब पर जारी हो चुका है. गाने को रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने अपनी आवाज से सजाया है. गाने के बोल आर आर पकंज ने लिखे हैं जबकि इस गाने को संगीत आशीष वर्मा ने दिया है. इस वीडियो को भी फैंस खूब पसंद कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें