21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

khesari lal yadav ke gana, Bhojpuri Song: इस सावन ‘बाजे खेसारी का गाना’, बार बार देखा जा रहा है ये VIDEO

bhojpuri song, khesari lal yadav ka gana, new song, latest video : सावन का महीना चल रहा है. शिवभक्‍तों के लिए यह महीना बेहद खास होता है. इनदिनों शिव भगवान के गाने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. ऐसे में शिवभक्ति वाले भोजपुरी गाने भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.

Khesari Lal Yadav Bhojpuri Sawan Song: सावन का महीना चल रहा है. शिवभक्‍तों के लिए यह महीना बेहद खास होता है. इनदिनों शिव भगवान के गाने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. ऐसे में शिवभक्ति वाले भोजपुरी गाने भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) का एक गाना खूब देखा जा रहा है. इस गाने को खेसारी लाल ने ही गाया है.

खेसारी लाल यादव को भोजपुरी सावन सॉन्‍ग ‘बाजे खेसारी का गाना’ तेजी से वायरल हो रहा है. यह गाना ‘भोले भोले बोलीं’ (Bhole Bhole Boli) एल्‍बम का है. इस गाने को पवन पांडे ने लिखा है. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

इससे पहले खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘खेसारी जल ढारेगा वतन के लिए’ (Khesari Jal Dharega Watan Ke Liye) रिलीज किया गया था. ये गाना भी इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. ‘खेसारी जल ढारेगा वतन के लिए’ गाने को यूट्यूब चैनल आदिशक्ति फिल्म्स पर रिलीज किया गया था. इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. इसे अखिलेश कश्यप ने लिखा है, जबकि श्याम सुंदर ने इसका संगीत दिया है.

बता दें कि, खेसारी लाल ने फिल्‍म ‘साजन चले ससुराल’ से भोजपुरी फिल्‍मों में इंट्री की थी. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें 11 हजार रुपये मिले थे. उनकी यह फिल्‍म सिल्‍वर जुबली साबित हुई. इसके बाद उन्‍हें ढेरों फिल्‍मों के ऑफर्स मिलने लगे. खेसारी लाल की दीवानगी ऐसी है कि दर्शक उनकी फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वे अबतक लगभग 60 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Also Read: Bhojpuri Sawan Song: यूट्यूब पर धूम मचा रहा पवन सिंह का गाना ‘महादेव का दीवाना, मिल रहे ताबड़तोड़ व्यूज

खेसारी ने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि दिल्‍ली में काम करने के दौरान ही उनकी शादी हो गई थी. इसके बाद लिट्टी की दुकान में उनकी पत्‍नी भी हेल्‍प करती थीं. इस दौरान ने कंपीटीशन की तैयारी भी कर रहे थे. इसके करीब ढाई साल बाद खेसारी का चयन बीएसएफ में हो गया था. लेकिन उनका इस नौकरी में मन नहीं लगा और वे नौकरी छोड़कर दोबारा दिल्‍ली पहुंचे. काम करके कुछ पैसे कमाया और फिर अपना भोजुपरी एलबम निकाला. आज खेसारी भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने एक्टर हैं. उनके नाम कई सुपरहिट फिल्में हैं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें