10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khesari Lal Yadav Film Trailer Review: धमाल मचाने को तैयार खेसारीलाल यादव की फिल्‍म ”मेहंदी लगा के रखना 3”

Khesari Lal Yadav Film Trailer Review: भोजपुरी सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ के फर्स्‍ट लुक ने तो इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाई ही थी अब ट्रेलर ने भोजपुरिया दर्शकों के उत्साह को दोगुना कर दिया है. ट्रेलर […]

Khesari Lal Yadav Film Trailer Review: भोजपुरी सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ के फर्स्‍ट लुक ने तो इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाई ही थी अब ट्रेलर ने भोजपुरिया दर्शकों के उत्साह को दोगुना कर दिया है. ट्रेलर को मिल रहे व्‍यूज को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्‍म भोजपुरी बॉक्‍स ऑफिस पर एक बार फिर से धमाल मचाने वाली है.

ट्रेलर में खेसारीलाल यादव और नवोदित अदाकारा सहर आफसा की शानदार केमेस्‍ट्री में ऋतु सिंह की इंट्री ने धमाल मचाकर रख दिया है. हालांकि ट्रेलर में क्‍लाइमेक्‍स को रिवील नहीं किया गया है. फिर भी ट्रेलर मास अपीलिंग है.

‘मेहंदी लगाके रखना 3’ के ट्रेलर की शुरूआत खेसारीलाल यादव की बेरोजगारी और निठल्‍लेपन से होती है जो क्‍लाइमेक्‍स तक पहुंच कर दिलचस्‍प हो जाती है. इसी बीच उनको फिल्‍म की लीड अदाकारा सहर आफसा से प्रेम होता है, फिर आता है ट्विस्‍ट. इस फिल्‍म में ऋतु सिंह से उनकी सगाई हो जाती है. आपको बता दें कि फिल्‍म की फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट में भी ऋतु सिंह थी.

उस वक्‍त उनकी केमेस्‍ट्री खूब पसंद की गई थी, सो रजनीश मिश्रा एक बार फिर से अपनी पार्ट 3 में उन्‍हें एक अलग ही किरदार में लेकर आये हैं. तब ऋतु और खेसारीलाल का गाना लगाके फेयर लवली खूब वायरल हुआ था. मगर इस बार फिल्‍म में वेसलीन के जरिये रजनीश मिश्रा ने फेयर लवली को रिप्‍लेस किया है. उस पर आम्रपाली दुबे के ठुमके ट्रेलर का फीवर बढ़ाती नजर आयी है.

कुल मिलाकर देखें तो ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ पूरी तरह‍ से रजनीश मिश्रा स्‍टाइल में बनी है. जहां परिवार और संस्‍कार के साथ मधुर संगीत व सटीक एक्‍शन सीक्‍वेंस फिल्‍म को आकर्षक बनाती नजर आती है.

बहरहाल, अब देखना होगा कि फिल्‍म जब बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज होती है, तो दर्शक को कितना पसंद आती है. क्‍या यह मेंहदी के पहले दो पार्ट पीछे छोड़ पायेगी. इसके जवाब के लिए तो फिल्‍म के रिलीज होने का इंतजार करना होगा. हालांकि फिल्‍म के निर्माता निशांत उज्‍जवल का दावा है कि ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ इस साल की सबसे बड़ी ब्‍लॉक बस्‍टर होगी.

यशी फिल्‍म्‍स, अभय सिन्‍हा और ईज माय ट्रिप डॉट कॉम प्रस्‍तुत और रेणु विजय फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट बैनर तले बन रही ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ में खेसारीलाल यादव और सहर आफसा के अलावा फिल्‍म में श्रद्धा नवल, मनोज सिंह टाइगर, बृजेश त्रिपाठी, रोहित सिंह मटरू, नीलकमल, महेश आचार्य, अमित शुक्‍ला, निशा झा, महनाज श्राफ, सूर्या द्विवेदी और उदय तिवारी मुख्‍य भूमिका में होंगे. एक गाने में यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे का भी दमदार एपीयरेंस होगा. प्रोजेक्‍ट डिजाइनर अनंजय रघुराज और पीआरओ रंजन-सर्वेश हैं. गीत विनय बिहारी, प्‍यारेलाल यादव, मनोज भावुक, अजीत हलचल और यादव राजा का होगा. छायांकन आर आर प्रिंस, एक्‍शन हीरा यादव, कोरियोग्राफी रिकी गुप्‍ता, संजय कोर्वे, संजीव शर्मा और कार्यकारी निर्माता अनिल कुमार सिंह व सुरेंद्र कुमार हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel