19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhabi Ji Ghar Par Hai : ‘अनीता भाभी’ के रोल में दिखेंगी नेहा पेंडसे, जानें उनकी पर्सनल लाईफ से जुड़ी ये खास बातें

bhabi ji ghar par hain nehha pendse replaced saumya tandon play new anita bhabhi in the show know about actress personal life bud : टीवी के फेमस सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में नयी ‘अनीता भाभी’ की तलाश पूरी हो गई है. शो के मेकर्स पिछले कुछ महीनों से गौरी मेम की तलाश कर रहे थे.

Bhabi Ji Ghar Par Hai : टीवी के फेमस सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में नयी ‘अनीता भाभी’ की तलाश पूरी हो गई है. शो के मेकर्स पिछले कुछ महीनों से गौरी मेम की तलाश कर रहे थे. इस किरदार के लिए कई मशहूर एक्ट्रेसेस के नामों की चर्चा हुई, लेकिन बात नहीं बन पाई. अब खबरें हैं कि सौम्या टंडन (Saumya Tandon) की जगह अब एक्ट्रेस नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) नजर आ सकती हैं. अब नेहा पेंडसे शो में अनीता भाभी का किरदार निभाती नजर आयेंगी.

ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, शो के प्रोड्यूसर संजय कोहली और बिनायफर ने सबसे पहले नेहा पेंडसे को इस रोल के लिए अप्रोच किया था. सौम्या टंडन के शो छोड़ने के बाद नेहा पेंडसे उनकी पहली पसंद थीं. हालांकि, नेहा से संपर्क किया गया था लेकिन उस वक्त बात नहीं बन पाई थी. इसके बाद मेकर्स ने दूसरी एक्ट्रेसेस से संपर्क करना शुरू कर दिया था.

रिपोर्ट्स के अनुसार, अब चार महीने बाद जब मेकर्स ने दोबारा नेहा पेंडसे से संपर्क किया तो डील हो गई. बताया जा रहा है कि नेहा के जल्द ही शूटिंग शुरू कर सकती हैं. गौरतलब है कि नेहा पेंडसे कई कॉमेडी शो में नजर आ चुकी हैं. नेहा पेंडसे ने टीवी शो ‘मे आई कम इन मैडम’ से खासा सुर्खियों बटोरी थीं. उन्‍होंने इस शो में मैडम संजना का किरदार निभाया था, जिसे फैंस का खूब प्‍यार मिला था.

Also Read: मौनी रॉय की इन तसवीरों पर आया फैंस का दिल, शिमर ड्रेस में ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस का दिखा बोल्‍ड अंदाज, Photos

फिलहाल नेहा पेंडसे अपनी मैरिड लाइफ को इंज्‍वॉय कर रही हैं. उन्‍होंने साल 2020 की शुरुआत में शार्दुल सिंह ब्यास संग सात फेरे‍ लिये थे. नेहा पेंडसे इंस्‍टाग्राम पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. वह रीयल लाइफ में बेहद बोल्‍ड और ग्‍लैमरस हैं. वह लगातार अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है.

गौरतलब है कि सौम्या टंडन ने हाल ही में ‘भाभी जी घर पर हैं को अलविदा कह दिया था. उन्होंने बताया था कि वो अपने निजी कारणों की वजह से इस सीरियल का साथ छोड़ रही हैं. शो छोड़ने के बाद से ही सौम्य के बिग बॉस 14 में जाने की खबरें आने लगी थी. हालांकि एक्ट्रेस ने स्वीकार किया था कि उन्हें इस साल शो के लिए संपर्क किया गया. उन्होंने कहा था कि मुझे पहले भी कई बार शो की पेशकश की गई है, लेकिन भाबीजी घर पर हैं छोड़ने का पीछे का कारण बिग बॉस नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें