10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRP Report : टॉप-5 में ग्रैंड फिनाले के साथ ‘बिग बॉस’ की धांसू इंट्री, ‘अनुपमा’, ‘इमली’ का जलवा बरकरार, देखें पूरी List

TRP Report 8th Week : बार्क (BARC India) की साल 2021 की 8वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. इस हफ्ते भी अनुपमा शो पहले नंबर पर है. इमली को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और वो दूसरे स्थान पर है. जबकि सलमान खान का शो बिग बॉस 14 का 21 फरवरी को ग्रैंड फिनाले हुआ था और इस वजह से शो टीआरपी टॉप-5 में शामिल हो गया. यहां देखें पूरी लिस्ट...

TRP Report 8th Week : बार्क (BARC India) की साल 2021 की 8वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. इस हफ्ते भी अनुपमा शो पहले नंबर पर है. इमली को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और वो दूसरे स्थान पर है. जबकि सलमान खान का शो बिग बॉस 14 का 21 फरवरी को ग्रैंड फिनाले हुआ था और इस वजह से शो टीआरपी टॉप-5 में शामिल हो गया. यहां देखें पूरी लिस्ट…

अनुपमा

स्टार प्लस पर आने वाला शो ‘अनुपमा’ लगातार नंबर एक पर बरकरार है. शो में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा लीड रोल में हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, वनराज धीरे-धीरे अनुपमा को समझने लगा है. बा चाहती है कि फिर से वो दोनों साथ में आ जाए. इधर काव्या वनराज को अपने परिवार से दूर करने के लिए नया प्लान बना रही है. शो का आने वाला एपिसोड और दिलचस्प होने वाला है.

इमली

स्टार प्लस के ही शो ‘इमली’ ने इस बार भी दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है. गश्मीर महाजनी, सुम्बुल तौकीर और मयूरी देशमुख स्टारर इमली फिर से दूसरे स्थान पर है. जारी ट्रैक के अनुसार, हाल ही में मालिनी एक बड़े हादसे से बची है. मालिनी की मां उसे बार-बार इमली और आदित्य को लेकर सर्तक रहने कहती है.

Also Read: Anupama की संस्कारी बहू रूपाली गांगुली का पूल लुक वायरल, See PHOTOS

बिग बॉस 14

सलमान खान के बिग बॉस 14 के आखरी हफ्ते को छप्पर फाड़ के रेटिंग्स आईं हैं. इस वजह से बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले तीसरे स्थान पर है. 21 फरवरी को ग्रैंड फिनाले प्रसारित किया गया था. सरप्राइज इंट्री के साथ ये शो जाते- जाते लिस्ट में अपनी जगह बना गया.

गुम है किसी के प्‍यार में

स्‍टार प्‍लस के ही शो ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ लिस्ट में चौथे स्थान पर है. शो में नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्‍वर्या शर्मा लीड रोल में हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, सई देवयानी को उसके पति पुलकित से मिलवाती है. पुलकित और देवयानी की शादी का राज काकू ने सबसे छुपाकर रखा था. काकू सई की इस हरकत से काफी नाराज है औऱ पाखी हर बार की तरह सई के खिलाफ है औऱ काकू के साथ.

Also Read: बिग बॉस खत्म होने पर राखी सावंत का कुछ यूं हुआ हाल, बोलीं- ‘मुझे रात को नींद नहीं आती…’ VIDEO

ये रिश्ता क्या कहलाता है

इस बार फिर से पांचवें स्थान पर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’. शो में नायरा की मौत के बाद सीरत की इंट्री हुई है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. आने वाला एपिसोड और भी दिलचस्प होने वाला है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें