10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Spoiler Alert: वनराज ने इस वजह से अनुपमा को घर से निकाला, क्या सामने आयेगा सच

Anupamaa Spoiler Alert : वनराज सीधे अनुपमा से कहता है कि वो अनुज कपाडिया के ऑफर को मना कर दे, नहीं तो उसे शाह हाउस छोड़ना पड़ेगा. वनराज कहता है कि अगर उसने नया ठिकाना ढूढ़ लिया है तो वह उसका घर छोड़ दे.

Anupamaa Spoiler Alert: सीरियल अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट आने को तैयार है. आपने देखा कि अनुपमा ने अनुज की पार्टनरशिप को मान लिया है और वनराज, बा, परितोष और काव्या उसके खिलाफ हो गए. वहीं अनुपमा को अपने बापूजी, समर और किंजल का सपोर्ट मिलता है. वनराज अनुपमा को अनुज के साथ काम करने से रोकने के लिए हर तरह की कोशिश करेगा.

जॉब के पहले दिन अनुपमा ऑफिस जाने के लिए तैयार होती है जब बापूजी अनुपमा का बैग और मिष्टी दोई लेकर आते हैं. काम पर अच्छा दिन बिताने के लिए बापूजी अनुपमा को मीठा दही देते हैं. जाने से पहले, बापूजी अनुपमा को कार की चाबी देते हैं. वनराज और काव्या अनुपमा को देखते हैं और चौंक जाते हैं. अनुपमा गाड़ी कार स्टार्ट कर निकल जाती है. हालांकि उसे बा की बात न मानने को लेकर बुरा लगता है.

आनेवाले एपिसोड में एक चौंकानेवाला मोड़ आनेवाला है. वनराज एकबार फिर अनुपमा को अनुज कपाड़िया के बिजनेस पार्टनरशिप ठुकराने को कहता है. अनुपमा उनकी बात मानने से इंकार कर देती हैं. वो उसे आईना दिखाती है और कहती हैं कि इससे पहले कि वह उस पर उंगली उठाए, उसे पहले खुद को देखना चाहिए.

वनराज सीधे अनुपमा से कहता है कि वो अनुज कपाडिया के ऑफर को मना कर दे, नहीं तो उसे शाह हाउस छोड़ना पड़ेगा. वनराज कहता है कि अगर उसने नया ठिकाना ढूढ़ लिया है तो वह उसका घर छोड़ दे. वनराज सिचुएशन का फायदा उठाकर अनुपमा को घर से बाहर कर देता है और सब कुछ अपने नाम कर लेता है. हालाँकि, वह नहीं जानता कि अनुपमा के पास अब अनुज का सपोर्ट है.

Also Read: अर्जुन कपूर संग डिनर डेट पर पहुंचीं मलाइका अरोड़ा, व्हाइट शर्ट में दिखीं बेहद ग्लैमरस, वायरल हुईं PHOTOS

अनुज अनुपमा को एक नए घर में शिफ्ट होने के लिए कहता है. जहां वह परेशान वनराज और काव्या से दूर मानसिक शांति पा सकती है. अनुपमा को जल्द ही, वनराज और काव्या से दूर रहने के लिए एक नया घर मिल जाता है. लेकिन अनुपमा अनुज की मदद लेने के लिए तैयार है लेकिन वो इसका किराया देना चाहती है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होनेवाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें