11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Spoiler Alert: क्‍या किंजल के घर से बेटे को वापस ला पायेगी अनुपमा? क्‍या वनराज मानेंगे ये शर्त…

anupamaa spoiler alert will anupamaa be able to get paritosh back from kinjal house upcoming episode: सीरीयल 'अनुपमा' (Anupamaa) के मौजूदा ट्रैक में परिवार की गलतफहमी के कारण पारितोष और किंजल के रिश्ते बिगाड़ता जा रहा है. किंजल की मां राखी सबके सामने पारितोष की मां अनुपमा को अशिक्षित और वर्गहीन कहकर अपमानित करती हैं. जबकि वनराज पत्‍नी अनुपमा और परिवार की प्रतिष्ठा के लिए एक स्टैंड लेता है.

Anupamaa Spoiler Alert: सीरीयल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के मौजूदा ट्रैक में परिवार की गलतफहमी के कारण पारितोष और किंजल के रिश्ते बिगाड़ता जा रहा है. किंजल की मां राखी सबके सामने पारितोष की मां अनुपमा को अशिक्षित और वर्गहीन कहकर अपमानित करती हैं. जबकि वनराज पत्‍नी अनुपमा और परिवार की प्रतिष्ठा के लिए एक स्टैंड लेता है.

राखी अपना आपा खो बैठती है और परितोष को अपनी मां और किंजल में से किसी एक को चुनने के लिए कहती है. परितोष घर छोड़ देता है और अपनी मां के बजाय किंजल को चुनता है. आनेवाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है.

आगामी एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा राखी के घर पर जाएगी. वह परितोष को राखी के घर छोड़ने और अपने घर वापस आने के लिए मनाने की कोशिश करेगी. क्‍या पारितोष अपनी मां की बात मानेगा या फिर कहानी कोई नया मोड़ लेगी, यह देखना दिलचस्प होगा.

बता दें कि पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा, राखी से माफी मांगने उसके घर पहुंचती है और उससे हाथ जोड़कर माफी मांगती हैं और कहती हैं कि पुरानी बातों को भुलाकर बच्‍चों की खुशी के लिए साथ हो जाते हैं. लेकिन राखी समझौता करने के मूड में नहीं दिखती. हालांकि अनुपमा के बार बार बोलने पर वह उसके सामने एक शर्त रख देती हैं जो वाकई चौंकानेवाला है.

Also Read: Bigg Boss 14: कंफर्म हुआ जैस्‍मिन भसीन का नाम, इन सेलेब्‍स के भी नामों की चर्चा, जानिये लेटेस्‍ट अपडेट…

राखी, अनुपमा से कहती है कि वह एक शर्त पर परितोष और किंजल की शादी को तैयार होगी, अगर वनराज उससे हाथ जोड़कर माफी मांगे तो. किंजल पारितोष को फोन कर बताती हैं कि उसकी मां ने बड़ी शर्त रखी है. पारितोष शर्त सुनकर चौंक जाता है और कहता है कि ऐसा कभी नहीं हो सकता.

अनुपमा के घर लौटने पर पारितोष उससे सवाल करता है वह क्‍यों राखी के पास गई थीं. वह उस शर्त का जिक्र करता है. वनराज शर्त जानने के बाद अनुपमा को खरी-खोटी सुनाता है और कहता है कि किसी भी हाल में वह राखी से माफी नहीं मांगेगा. जिसके बाद पारितोष घर छोड़ने का फैसला करता है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें